विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। नेहरू युवा केंद्र व भारतीय डाक विभाग द्वारा ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के तहत 29 व 30 सितंबर को अमृत कलश अभियान का आयोजन किया जायेगा। डाक विभाग नागौर के अधीक्षक राम अवतार सोनी ने बताया कि अमृत कलश अभियान के तहत जिले के सभी गांव से हर घर पहुंच कर मिट्टी या चावल का संग्रहण किया जाएगा । उन्होंने बताया कि देश भर में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए देश के विभिन्न संस्थाओं जैसे नेहरू युवा केंद्र,बीएसएफ, बैंक, डाक विभाग, सीएससी आदि से सहयोग लिया जा रहा है। डाक विभाग के अधीक्षक ने बताया कि मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम का उद्देश्य शहीदों की शहादत का सम्मान करना और उनके जीवन चरित्र से प्रेरणा लेकर अपने जीवन में आत्मसात करना है। जिला युवा अधिकारी सुरमयी ने बताया इस कार्यक्रम के लिए जिले में भारतीय डाक विभाग व नेहरू युवा केंद्र द्वारा संयुक्त प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि भारतीय डाक विभाग के कर्मचारी ओर केंद्र के युवा स्वयंसेवक घर-घर जाकर 30 सितंबर तक अमृत कलश में मिट्टी या चावल एकत्रित करेंगे। इसके पश्चात अक्टूबर माह में पंच प्रण की शपथ एवं देश की रक्षा में शहीद हुए एवं वर्तमान सैनिकों एवं उनके परिवारों का सम्मान कार्यक्रम ग्राम, ब्लॉक, राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को घर-घर तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से आमजन को भागीदारी करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। नेहरू युवा केंद्र की जिला अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम का समापन 27 से 30 अक्टूबर के बीच नई दिल्ली में 7500 अमृत कलश के साथ अमृत वाटिका का निर्माण कर किया जाएगा।