विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। पशुपालन विभाग द्वारा भरतपुर संभाग मुख्यालय पर नवीन तकनीक से पशु भ्रूण प्रत्यारोपण किये जाने हेतु चयनित पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक कार्यालय में पदस्थापित वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ हेमन्त शर्मा ने सफल प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया है।
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डा0 गजेन्द्र सिंह चाहर ने बताया कि डॉ शर्मा पशु भ्रूण प्रत्यारोपण प्रशिक्षण के लिए भ्रूण प्रत्यारोपण संस्थान देहरादून से प्रशिक्षण प्राप्त कर भरतपुर में जो उच्च दुग्ध क्षमता वाले पशुओं के भ्रूण का निम्न क्षमता वाले पशुओं में भ्रूण प्रत्यारोपण कर उनकी नस्ल में सुधार कर जिले में दुग्ध उत्पादन में बढोतरी करने के प्रयास किये जायेंगे। जिससे उनकी सन्तान उत्कृष्ट नस्ल की पैदा होगी उसकी दुग्ध क्षमता में बढोतरी होगी एवं बांझपन से मुक्ति मिलेगी। जो कि बहुत ही अच्छी दुग्ध क्षमता वाले होगें इस तकनीकी के भरतपुर में आने से दुग्ध उत्पादन बढेगा जिससे पशुपालकों को अधिक लाभ होगा। पशुपालक एवं डेयरी व्यवसाय में अधिक मुनाफा होगा।