राजस्थान पेंशनर समाज की भरतपुर शाखा का वार्षिक अधिवेशन हुआ आयोजित

वरिष्ठ नागरिकों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ प्रदान करना सरकार का दायित्व – डॉ. गर्ग

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। राजस्थान पेंशनर समाज की भरतपुर शाखा का वार्षिक अधिवेशन रविवार को यूआईटी ऑडिटोरियम में तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ जिसकी अध्यक्षता राजस्थान पेंशनर समाज के प्रदेश अध्यक्ष शंकर मनोहर ने की जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला कलक्टर आलोक रंजन , पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह , पेंशन विभाग के अरितरिक्त निदेशक अवधेश शर्मा , कोषाधिकारी श्रीमति आशा पाल मौर्य , कोटा पेंशनर समाज के अध्यक्ष रमेश चन्द , उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिरोही , अजमेर के कश्मीर सिंह , धौलपुर के राजेन्द्र शंकर शर्मा , अलवर के अध्यक्ष मधुसूदन शर्मा , प्रदेश कोषध्यक्ष गुलाब चन्द उपस्थित थे। समारोह में 90 वर्ष से अधिक आयु के पेंशनरों का सम्मान किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुये तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने सभी पेंशनरों की दीर्घायु एवं स्वस्थ्य रहने की कामना करते हुये कहा कि राज्य सरकार पेंशनरों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील है और उनकी सभी समस्याओं का हर संभव समाधान करने का प्रयास करती आ रही है। उन्होंने कहा कि जनकल्याणकारी सरकार को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ वरिष्ठजनों को देने का जो दायित्व है उसे सरकारों को निर्वहन करना चाहिये इसी दृष्टि से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पुरानी पेंशन योजना लागू की है।
डॉ. गर्ग ने कहा कि पेंशनर समाज की मुख्य धुरी हैं और उन्हें चाहिये कि वे जनकल्याणकारी नीतियों की जानकारी आमलोगों को दें और उन्हें इन योजनाओं का लाभ दिलाने में सहभागी बनें। उन्होंने बताया कि वरिष्ठजनों के लिये मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना शुरू की है ताकि वरिष्ठजन धार्मिक स्थलों को निहार सकें। उन्होंने विश्वास दिलाया कि जिले की जिन पेंशनर समाज की उपशाखाओं के पास भवन नहीं हैं उन्हें भवन उपलब्ध कराने के लिये जिला कलक्टर को निर्देश दिये जा चुके हैं। उन्होंने विश्वास दिलाया कि भरतपुर जिला मुख्यालय पर पेंशनर हितकारी समिति के भवन की मरम्मत के लिये आवश्यक राशि विधायक निधि से उपलब्ध कराई जायेगी। उन्होंने मुख्यमंत्री का पेंशनर व राज्य कर्मचारियों के लिये शुरू की गई आरजीएचएस योजना के प्रति आभार व्यक्त करते हुये कहा कि आमलोगों के निशुल्क उपचार के लिये मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू की गई है जिसमें 10 लाख रूपयेे तक का निशुल्क इलाज एवं 5 लाख रूपये का दुर्घटना बीमा शामिल है इस योजना में अधिकाधिक लोगों का पंजीयन कराने में पेंशनर सहयोग करें।
प्रारम्भ में पेंशनर समाज के जिला अध्यक्ष डोरीलाल शर्मा ने सभी का स्वागत करते हुये कहा कि पेंशनर समाज की मांगों पर सरकार को गम्भीरता से विचार कर उन्हें शीघ्र पूरा करना चाहिये । इससे पहले सभी अतिथियों का साफा एवं माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम में श्रीमति लक्ष्मी राजोरिया के नेतृत्व में स्कूली बालिकाओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।