हिन्दु जागरण का गुरू गोविन्द सिंह जी जयन्ति पर आयोजित हुआ वार्षिक सम्मेलन

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। हिन्दु जागरण मंच की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरू गोविन्द सिंह जी की जयन्ति पर होने वाले वार्षिक सम्मेलन का आयोजन स्थानीय धरणीधर मैदान मंे किया गया। जिसमें हिन्दु जागरण मंच के सैकडों सदस्यों ने भाग लिया।


हिन्दु जागरण मंच की ओर से जेठानन्द व्यास ने बताया कि कार्यक्रम में अतिथि के रूप में डा. चिमिन्यानन्द जी सरस्वती महाराज, जुगल किशोर ओझा जिन्हे पुजारी बाबा के नाम से सभी जानते है, रानीबाजार गुरूद्वारे के बलविन्द्रर सिंह जी के अलावा श्रीमति रजिन्दर कौर व रामवेन्द्र कौर भी साथ रही। इनके साथ राष्ट्रीय स्वय सेवक संघ के सहप्रान्त प्रचारक राजेश जी व हिन्दु जागरण मंच के संगठन मंत्री मुरली जी रहे।


कल सम्पन्न हुए इस कार्यक्रम में अतिथियों के द्वारा मां भारती के फोटो के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इसके बाद हिन्दु जागरण मचं के संगठन मंत्री मुरली जी भाई साहब ने राष्ट्र भावना से ओतप्रोत एक गीत करवाया तथा राष्ट्रीय स्वयसेवक संघ के सहप्रान्त प्रचारक राजेश जी ने अपने उदबोधन मंे कहा कि वर्तमान समय देश ही नही विश्व के परिवर्तन का काल है और इस अवसर पर सारा विश्व भारत की ओर देख रहा है। हमको नकारात्मक वातावरण को दूर करते हुए सनातन धर्म के नियमों के अनुसार वसुधैव कुटुम्बकम की सिद्धान्त पर सबको आगे बढना है।


इसके बाद कार्यक्रम रानीबाजार गुरूद्वारे के बलविन्द्रर सिंह जी ने गुरू गोविन्द सिंह जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ओरंगजेब के समय देश में गुरूजी व उनके परिवार ने विश्व को सही राह दिखाई थी। हम सभी को उन्ही के बताये रास्ते पर आगे बढना चाहिये
इसके बाद कार्य पूज्य जुगल किशोर ओझा यानि पुजारी बाबा ने कहा कि वर्तमान समय में हमारा युवा धर्मपथ से विमुख हो रहा है ऐसे में हिन्दु जागरण मंच के द्वारा किये जा रहे कार्य ना केवल सराहनीय है बल्कि युवाओं केा पुनः अपनी संस्कृति से जोडने की दिशा की बढाया गया एक कदम है।
कार्यक्रम में इसके बाद डा. चिमिन्यानन्द जी सरस्वती महाराज ने कहा कि हम उस संस्कृति के वाहक है जिसमें पेड पौधे, जीव जन्तु सभी को आदर की दृष्टि से देखा जाता है और सभी को धर्म के साथ जोड कर पूजनीय बनाया है जिससे प्रकृति में सभी का सन्तुलन बना रहे। लेकिन वर्तमान समय मंे मानव अपने पथ से भटक गया है और हर तरफ प्राकृतिक असन्तुलन दिखाई देता है इसलिए हमको सनातन संस्कृति की ओर लौटना होगा जिससे सभी की रक्षा हो सके तथा देश विश्वगुरू बन सके।
इसी कडी में श्रीमति रजिन्दर कौर ने गुरू गोविन्द सिंह के जीवन के सम्बन्ध मंे बताते हुए एक गीत प्रस्तुत किया तथा रामवेन्द्र कौर ने बताया कि वर्तमान में हमको भी गुरू जी के द्वारा देश धर्म पर सर्वस्व देने का जज्बा अपनाना चाहिये साथ ही उनके जीवन की घटनाओं को साझा किया।
सबसे अन्त में हिन्दु जागरण मंच की ओर से जेठानन्द व्यास ने कहा कि वर्तमान समय में जो देश की स्थिति है उसको देखते हुए हमको देश से लेने की स्थान पर हम सब देश को क्या दे सकते है इस बारे में सोचना चाहिये। देश के प्रति अपने अपने दायित्वों का पालन करना चाहिये। इसके लिए हमको अपने शास्त्रों में बताये हुए रास्ते धर्म सम्मत कार्य करना चाहिये। इस से हम अपना, परिवार का, समाज का, देश का और विश्व का कल्याण कर सकते है।
कार्यक्रम के बीच में एक बालिका द्वारा सुनाई गई एक ओजस्वी कविता से सभी उपस्थित आमजन में जोश आ गया वंही छोटे छोटे बालको के द्वारा गुरू गोविन्द सिंह जी के जीवन पर एक गीत का गायन भी किया गया। इसके कार्यक्रम के बाद सभी सदस्यों का भोजन पारम्परीक तरीके से बैठा कर करवाया गया। कार्यक्रम में हिन्दू जागरण मंच के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ साथ सैंकडों सदस्यों ने भाग लिया।