विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। नागौर सहकारी भूमि विकास बैंक लि. का 40 वां वार्षिक अधिवेशन मंगलवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं बैंक प्रशासक मोहनलाल खटनावलिया की अध्यक्षता में आयोजित किया गया । इस अवसर पर अति. जिला कलेक्टर खटनावलिया ने वित्तीय वर्ष 2021-2022 का वार्षिक प्रतिवेदन साधारण सभा में सदस्यों के सम्मुख प्रस्तुत किया, जिसमें उन्होने बैंक की विभिन्न आर्थिक गतिविधियों एवं भावी कार्य योजनाओं की जानकारी दी । उन्होने बताया कि बैंक द्वारा वर्ष 2021-22 में जिले में 1307.57 लाख रू का दीर्घकालीन ऋण वितरित किया गया है। इस दौरान बैंक सचिव गंगाराम गोदारा ने पूर्व निर्धारित एजेन्डावार निर्धारित विषयों पर प्रस्ताव आम सभा के समक्ष रखें, जिन पर चर्चा की जाकर वर्ष 2021-22 की अंकेक्षित बेलेंस शीट, लाभ हानि खाते, ऑडिट रिपोर्ट के भाग अ व ब की अनुपालना एवं वर्ष में हुए आय एवं खर्चे की स्वीकृति व अनुमोदन सदस्यों की सर्व सम्मति से किया गया तथा उपस्थित आमजन से ऋण वितरण की चल रही विभिन्न योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की । इस अवसर पर बैंक सदस्य व खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल ने ऋण वितरण बढाने एंव पंचायत समिति खींवसर में बैंक की नई शाखा खोलने का सुझाव दिया जिससे किसानों को अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो सके। साथ ही बैंक सदस्य रामकरण कमेडियां ने एक मुश्त समझौता योजना में बैंक पर पडने वाले वित्तिय भार का पुनर्भरण राज्य बैंक व राज्य सरकार से कराने का सुझाव दिया । इस दौरान अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहकारी समितियां अजमेर रविन्द्र कुमार पुरोहित, नागौर उप रजिस्ट्रार जयपाल गोदारा, बैंक के पूर्व चेयरमेन नन्द किशोर सदावत, राज्य बैंक के क्षैत्रीय प्रबन्धक प्रतिनिधि एवं नाबार्ड अधिकारी मोहित चौधरी मौजूद थें।