अपेक्स हॉस्पिटल मनाया ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस : मरीजों एवं उनके परिजनों को किया जागरूक

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।अपेक्स हॉस्पिटल द्वारा दिनांक 31 मई 2024 को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया। डॉक्टर गुरजीत कौर (MS) और अस्पताल स्टाफ अशरफ अली (नींग प्रभारी) सुभाष रजवार (HR) दीपक शर्मा (Pharmacy head) दिवाकर (PCS Head) भूपेंद्र सिंह, मनमोहन व नर्सिंग स्टाफ ने भाग लिया। डॉक्टर हरमीत सिंह (नशा मुक्ति विशेषज्ञ) ने अपने परिचयात्मक संदेश में तंबाकू के हानिकारक प्रभाव और आसपास के लोगों पर इसके निष्क्रिय लेकिन समान रूप से घातक प्रभाव के बारे में जोर दिया। डॉक्टर हरमीत सिंह जनित रोगों के संबंधों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह नशा मानवता को नष्ट कर रहा है। उन्होंने छात्रों को तंबाकू के सेवन के हानिकारक प्रभावों के खिलाफ समाज में जागरूकता फैलाने और इसे पूरी तरह से रोकने में मदद करने के लिए प्रेरित किया। इस अभियान का उद्देश्य तंबाकू उपयोगकर्ताओं को छोड़ने की उनकी यात्रा को सशक्त बनाना है एवं इसके लिए शपथ भी ली गई। डॉक्टर गुरजीत कौर (MS) ने अपने भाषण में छात्र समुदाय से कहा कि यह संदेश फैलाने का आग्रह किया कि हजारों मील की यात्रा एक कदम से शुरू होती है तंबाकू को न कहकर अपने लक्ष्य की ओर पहला कदम बढ़ाए । इस दौरान अपेक्स अस्पताल में ओपीडी तथा आईपीडी में उपचार ले रहे मरीजो और उनके साथ आए परिजनों को तम्बाकु सेवन से होने वाले नुकसान की जानकारी प्रदान कर जागरूक किया गया।