उत्तर मैट्रिक छात्रावृत्ति हेतु आवेदन तिथि 31 जनवरी 2023 तक बढ़ाई

विनय एक्सप्रेस समाचार, झुंझुनूं। उत्तर मैट्रिक छात्रावृत्ति हेतु विद्यार्थियों के द्वारा पेपरलेस ऑनलाइन आवेदन पत्रा पंजीकरण कर ऑनलाइन आवेदन पत्रा भरने एवं शिक्षण संस्थाओं द्वारा नवीन पंजीयन पूर्व में पंजीकृत संस्थाओं की मान्यता अद्यतन करने के लिए अंतिम तिथि 30 नवंबर से बढ़ाकर 31 जनवरी 2023 की गई है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक मो. अशफाक खान ने बताया कि शैक्षणिक सत्रा 2022-23 के अंतर्गत राजस्थान के मूल निवासियों को दी जाने वाली उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन हेतु विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाइट एवं जिला कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से प्राप्त कर सकते हैं ।