विनय एक्सप्रेस समाचार, अलवर। वर्ष 2022-23 में राज्य कृषि शिक्षा में अध्ययनरत छात्राओं को योजनान्तर्गत देय प्रोत्साहन राशि के आवेदन राज किसान साथी पोर्टल पर 30 नवम्बर 2022 तक किए जा सकते हैं।
उप निदेशक कृषि विस्तार ने बताया कि योजनान्तर्गत कक्षा 11वीं एवं 12वीं के लिए प्रतिवर्ष 5 हजार रूपये कृषि स्नातक शिक्षा जैसे उद्यानिकी, डेयरी, कृषि अभियांत्रिकी, खाद्य प्रसंस्करण आदि में छात्राओं को चार वर्षीय पाठ्यक्रम तथा कृषि स्नातकोत्तर शिक्षा में दो वर्ष पाठ्यक्रम के लिए प्रतिवर्ष 12 हजार रूपये तथा पीएचडी के लिए तीन वर्ष के लिए 15 हजार रूपये प्रतिवर्ष प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराई जावेगी। उन्होंने बताया कि जिले कृषि विद्यालय एवं महाविद्यालय के संस्था प्रधान छात्राओं को अधिक से अधिक आवेदन करने के लिए जानकारी प्रदान करावे। उन्होंने बताया कि सत्र के मध्य विद्यालय, महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय छोडकर जाने वाली छात्राओं को प्रोत्साहन राशि देय नहीं होगी।
उन्होंने बताया कि प्रोत्साहन राशि के आवेदन के लिए गत वर्ष की अंकतालिका, मूल निवास प्रमाण पत्र तथा जनआधार कार्ड जिसमें छात्रा के मोबाइल नम्बर, बैंक खाता संख्या दर्ज करना होगा। कृषि विषय में अध्ययन करने वाली छात्राओं को प्रोत्साहन राशि केवल राजस्थान के मूल निवासी होने पर ही दी जाएगी। जो राजकीय एवं राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय, महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय में अध्ययनरत होगी। गत वर्ष अनुत्तीर्ण अथवा श्रेणी सुधार के लिए पुनः उसी कक्षा में प्रवेश लेने पर छात्राओं को प्रोत्साहन राशि देय नहीं होगी।