विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जिले में केंद्रीय ऊन विकास बोर्ड एवं जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र द्वारा 3 से 12 फरवरी तक वूलन एक्सपो 2023 का आयोजन होगा। यह मेला जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित ग्रामीण हाट में आयोजित किया जाएगा।
जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक मंजू नेण गोदारा ने बताया कि, मेले में देश के विभिन्न प्रांतों के ऊन उत्पाद से संबंधित बुनकरों, दस्तकारों, लघु उद्यमियों, पंजीकृत सोसाइटी के प्रतिष्ठानों द्वारा विपणन एवं प्रदर्शन किया जाएगा। एक्सपो में भाग लेने के लिए आर्टिजन,दस्तकार, लघु उद्यमी, पंजीकृत सोसाइटी को चोपड़ा कटला स्थित विभाग के कार्यालय में कार्यालय समय में आवेदन पत्र जमा करवाने होंगे। मेले में स्टॉल का आवंटन निःशुल्क रहेगा।