शपथ आयुक्त नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित : अंतिम तिथि 26 दिसम्बर

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जिला मुख्यालय,उपखण्ड मुख्यालयों एवं उप तहसील मुख्यालयों पर स्थित राजस्व न्यायालयों हेतु 1 जनवरी से 31 दिसम्बर 2023 तक के लिए शपथ आयुक्तों की नियुक्ति के संबंध में प्रार्थना पत्र आमंत्रित किये गए हैं।


जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि राजस्व मंडल राजस्थान (शपथ आयुक्त नियुक्ति) नियम 1970 के नियम 4 के अनुसार प्रार्थना पत्र जिला मुख्यालय पर उप विधि परामर्शी कार्यालय जिला कलक्टर बीकानेर अथवा अध्यक्ष, बार एसोसिएशन तथा उपखण्ड मुख्यालय पर संबंधित उपखण्ड अधिकारी को एवं उप तहसील मुख्यालय पर संबंधित नायब तहसीलदार (रा) को 26 दिसम्बर 2022 तक प्रस्तुत किए जा सकते हैं।

जिला कलक्टर ने बताया कि प्रार्थना पत्र में अभिभाषक का नाम, जन्मतिथि, एनरोलमेंट नंबर एवं किस स्थान पर शपथ आयुक्त बनना चाहते है, उस मुख्यालय का स्पष्ट उल्लेख करना होगा। साथ ही एनरोलमेंट नंबर की साफ फोटो प्रति लगाना आवश्यक है। अपूर्ण एवं 26 दिसंबर के पश्चात प्राप्त होने वाले प्रार्थना पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा।