गोपालन विभाग द्वारा 30 सितम्बर तक आवेदन मांगे

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। राज्य के गोपालन विभाग निदेशालय द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2023 को जिले की दो सर्वश्रेष्ठ गौशालाओं का चयन कर पुरस्कृत किया जाएगा।
डॉ. महेश कुमार मीना, संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग ने बताया कि निदेशालय गौपालन विभाग द्वारा हर वर्ष की भांति राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस 2023 को जिले की दो सर्वश्रेष्ठ गोशालाओं का चयन कर श्रेणीवार पुरस्कृत किया जाएगा।


डॉ. मीना ने बताया कि प्रथम श्रेणी में उन गौशालाओं को शामिल किया जाएगा जो गोशाला पांच वर्ष से कम पुरानी हो एवं द्वितीय श्रेणी में उन गोशालाओं को शामिल किया जाएगा जिसका पंजीकरण पांच वर्ष से अधिक पुराना हो। दोनों श्रेणी की गौशालाओं का पंजीयन गौशाला अधिनियम 1960 के अन्तर्गत होना आवश्यक है तथा विगत पांच वर्षो में विभाग द्वारा सम्मानित नहीं की गई हो। जिले के इच्छुक गौशाला प्रबंधक अपने-अपने पंचायत समिति स्तरीय प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय में सम्पर्क कर 30 सितम्बर तक अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकतें हैं।