महिला पॉलिटेक्निक की इंजीनियरिंग एवं गैर इंजीनियरिंग शाखा में सीधे प्रवेश के लिए आवेदन करें

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। राजकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2022-23 में इंजीनियरिंग एवं गैर इंजीनियरिंग ट्रेड के रिक्त स्थानों पर सीधे प्रवेश हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। राजकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के प्राचार्य अखिलेश कुमार ने बताया कि महाविद्यालय में डिप्लोमा में कम्प्यूटर साईंस एण्ड इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग एवं गैर इंजीनियरिंग के कॉस्ट्यूम डिजाईन एण्ड ड्रेस मेकिंग, टैक्सटाईल डिजाईन एवं फैशन डिजाईन विषय में रिक्त रहे स्थानों पर सीधे प्रवेश के लिए इच्छुक अभ्यर्थी प्रथम वर्ष इंजीनियरिंग में 22 सितम्बर, द्वितीय वर्ष में पार्श्व प्रवेश इंजीनियरिंग में 20 सितम्बर एवं नॉन इंजीनियरिंग में 24 सितम्बर तक आवेदन की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।

उन्होंने बताया कि प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी स्वयं समस्त आवश्यक मूल दस्तावेज, दसवीं एवं बारहवीं उत्तीर्ण की मूल अंकतालिका मय शुल्क लेकर संस्थान में उपस्थित होवें। उन्होंने बताया कि ब्रांचों में प्रवेश हेतु अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थी संस्थान समय में सुबह 09 बजे से सायं 04 बजे तक प्रवेश प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी संस्थान में सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते हैं।