विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम द्वारा संचालित विभिन्न राष्ट्रीय निगमों की ऋण योजनाओं के अन्तर्गत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, सफाईकर्मी/स्वच्छकार, विशेष योग्यजन एवं ओबीसी वर्ग के व्यक्तियों को स्वरोजगार के लिए कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध करवाने की योजनान्तर्गत ऋण हेतु ऑनलाईन आवेदन करने की तिथि 10 अक्टूबर 2023 तक बढाई गई हैं।
अनुजा निगम के परियोजना प्रबंधक डॉ ज्योति प्रकाश अरोड़ा ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी स्वयं का रोजगार लगाने के लिए बेरोजगार युवक-युवतियां अनुजा निगम पोर्टल पर स्वयं की एसएसओ आईडी अथवा निकटतम ई-मित्र की सहायता से ऋण के लिए ऑनलाईन आवेदन 10 अक्टूबर तक कर सकते है। विस्तृत जानकारी के लिए अनुजा निगम कार्यालय राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड पाली के कमरा नं. 12 एवं 34 जिला परिषद्, कलेक्ट्रेट परिसर, पाली में सम्पर्क कर सकते हैं।