कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला मजिस्ट्रेट पीयूष समारिया ने धार्मिक पर्व नवरात्रा स्थापना 26 सितंबर,विजयादशमी 5 अक्टूबर, बारावफात 9 अक्टूबर और दीपावली 24 अक्टूबर पर कानून एवं शांति व्यवस्था व सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए विभिन्न अधिकारियों को सीआरपीसी की धारा 22 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।

जिला मजिस्ट्रेट पीयूष समारिया ने बताया कि उपखंड मजिस्ट्रेट नागौर को नागौर शहर एवं अन्य क्षेत्र, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट नागौर को भूअभिलेख निरीक्षक क्षेत्र जोधियासी एवं भूअभिलेख निरीक्षक क्षेत्र कुमारी, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट मूंडवा को उपखंड क्षेत्र मुंडवा का संपूर्ण क्षेत्र, उपखंड मजिस्ट्रेट खींवसर को उपखंड क्षेत्र खींवसर का संपूर्ण क्षेत्र,उपखंड मजिस्ट्रेट जायल को उपखंड क्षेत्र जायल का संपूर्ण क्षेत्र, उपखंड मजिस्ट्रेट रिया बड़ी को कस्बा रियाबड़ी एवं अन्य क्षेत्र,तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट रिया बड़ी को उप तहसील क्षेत्र भेरूंदा का संपूर्ण क्षेत्र, उपखंड मजिस्ट्रेट मेड़ता सिटी को मेड़ता शहर एवं अन्य क्षेत्र, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट मेड़ता सिटी को भूअभिलेख निरीक्षक रेण एवं मेड़ता रोड व गोटन का क्षेत्र, उपखंड मजिस्ट्रेट डेगाना को उपखंड क्षेत्र डेगाना, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट सांजू को तहसील सांजू का संपूर्ण क्षेत्र, उपखंड मजिस्ट्रेट डीडवाना को उपखंड क्षेत्र डीडवाना का संपूर्ण क्षेत्र,तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट डीडवाना को तहसील मौलासर का संपूर्ण क्षेत्र, उपखंड मजिस्ट्रेट लाडनूं को लाडनूं उपखंड का संपूर्ण क्षेत्र, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट लाडनूं को कस्बा निंबी जोधा का संपूर्ण क्षेत्र, उपखंड मजिस्ट्रेट परबतसर को उपखंड क्षेत्र परबतसर का संपूर्ण क्षेत्र,तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट परबतसर को उप तहसील पीलवा का संपूर्ण क्षेत्र, उपखंड मजिस्ट्रेट नावां को नावा उपखंड का संपूर्ण क्षेत्र, उपखंड मजिस्ट्रेट कुचामन को उपखंड क्षेत्र कुचामन का संपूर्ण क्षेत्र,उपखंड मजिस्ट्रेट मकराना को मकराना के संपूर्ण क्षेत्र का कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है उन्होंने बताया कि एडीएम नागौर संपूर्ण जिले के लिए कानून एवं शांति व्यवस्था तथा संबंधित अन्य कार्यों के लिए संपूर्ण रुप से प्रभारी रहेंगे। उपरोक्त के साथ-साथ संबंधित उपखंड मजिस्ट्रेट अपने अपने क्षेत्र में कानून व्यवस्था एवं सांप्रदायिक सौहार्द को बनाए रखने के लिए पूर्णरूपेण उत्तरदायी होंगे।