विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 9 अक्टूबर को राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया जाएगा। संस्थान के उपनिदेशक हीरालाल गोठवाल ने बताया कि अप्रेंटिसशिप मेले में आईटीआई पास व फ्रेशर अभ्यर्थी अप्रेंटिसशिप पोर्टल apprenticeshipindia.gov.in/mela-registration पर कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन कर भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि अप्रेंटिसशिप मेले में कंपनियां, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों व फर्मों में नियोजित होकर सीखने के साथ-साथ कमाने और बेहतर भविष्य की ओर कदम बढ़ाने के अवसर पर प्रशिक्षुओं को प्राप्त होंगे । उपनिदेशक ने बताया कि उक्त अप्रेंटिसशिप मेले में भाग लेने वाले इच्छुक अभ्यर्थी को अपने मूल दस्तावेजों व उनकी सत्यापित प्रतियां साथ लाना आवश्यक है । उन्होंने बताया कि मेले का आयोजन आईटीआई नागौर में 9 अक्टूबर को प्रातः 9:00 बजे से होगा।