पब्लिक हेल्थ कॉलेज भवन निर्माण की स्वीकृति जारी : राज्य सरकार ने भवन निर्माण के लिए 58 करोड़ 42 लाख किये जारी, अनेक पब्लिक हेल्थ आधारित कोर्स होंगे प्रारंभ

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्य मंत्री द्वारा भरतपुर को एज्यूकेशन हब बनाने के प्रयास धरातल पर आने लगे हैं इसी क्रम में मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2022 के बजट में पब्लिक हेल्थ कॉलेज खोलने की घोषणा के बाद राज्य सरकार ने पब्लिक हेल्थ कॉलेज के निर्माण के लिये 58 करोड़ 42 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। भवन निर्माण के लिये निवदाऐं जारी करने के लिये आरएसआरडीसी को भिजवाई गई हैं।
डॉ. गर्ग ने बताया कि पब्लिक हेल्थ कॉलेज को प्रारंभ करने के लिये स्वीकृत की गई 58 करोड़ 42 लाख रुपये की राशि में से 37 करोड़ रुपये भवन पर और शेष राशि उपक्ररणों के क्रय करने व अन्य संसाधनों पर खर्च की जायेगी। उन्होंने बताया कि इस कॉलेज के संचालन के लिये 69 पद स्वीकृत किये गये हैं। कॉलेज में पब्लिक हेल्थ से सम्बन्धित विभिन्न पाठ्य क्रम संचालित किये जायेंगे। सभी पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों को मेडीकल के क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। भवन निर्माण कार्य पूरा होने तक राजकीय मेडीकल कॉलेज में मास्टर ऑफ पब्लिक हेल्थ कोर्स की कक्षाऐं शुरु होंगी।
तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री ने बताया कि भरतपुर को एज्यूकेशन हब बनाने के लिये आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा, पशु विज्ञान महाविद्यालय, होम्योपैथिक महाविद्यालय, पब्लिक हेल्थ कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, आयुर्वेद नर्सिंग कॉलेज, कृषि महाविद्यालय आदि स्वीकृत कराकर शीघ्र प्रारंभ कराये जा रहे हैं ताकि क्षेत्रीय विद्यार्थियों को मेडीकल शिक्षा सहित अन्य रोजगार परक शिक्षा प्राप्त हो सके। जिससे उन्हें अधिकतम रोजगार मिल सके।