विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। केंद्र सरकार की योजना के तहत राजस्थान के सभी जिलों में खेलो इंडिया के सेंटर खोले जाएंगे। जिसके तहत राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की अध्यक्ष डॉ. कृष्णा पूनियां के प्रयासों से नागौर जिले के खेल स्टेडियम में सॉफ्टबॉल खेल के प्रोत्साहन एवं उत्थान के लिए पूर्ण सुविधाओं सहित खेलो इंडिया के मापदंड अनुसार सॉफ्टबॉल खेल के लिए एक प्रशिक्षण केंद्र खोलने की स्वीकृति मिली है। जो वित्तीय वर्ष 2023-24 में शुरू हो जाएंगे। जिला खेल अधिकारी भंवरराम सियाक ने बताया कि इस खेल के प्रशिक्षण केंद्र स्थापित होने के बाद योजना अनुसार एक प्रशिक्षक के साथ खेल उपकरण और मैदान के रख-रखाव के खर्च का वहन भी इसी योजना में किया जाएगा। इस केंद्र पर 15 पुरुष व 15 महिला बराबर संख्या में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि इस स्वीकृत केन्द्र पर बतौर प्रशिक्षणार्थियों के लिए बायोडाटा व विवरण देने के लिए 10 से 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के इच्छुक प्रार्थियों को अवसर प्रदान किया जाएगा। जिसकी ट्रायल/स्पर्धा 14 अप्रैल को रखी गई है। जिसके लिए प्रार्थी व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर आवेदन कर सकते हैं।