विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। स्वीप के अन्तर्गत बुधवार को विकलांग शिक्षक सेवा संस्थान पहला पुलिया चोपासनी हाउसिंग बोर्ड में दिव्यांग मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें छात्रावास में निवासरत दिव्यांगजन को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम से जोड़ा गया। इसमें सभी उपस्थितजनों को मतदाता की शपथ दिलाई गई।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक श्री अनिल व्यास द्वारा मतदान की आवश्यकता, एक वोट की महत्ता एवं वोटर हेल्पलाइन एप दिव्यांग जन को एप और बीएलओ माध्यम से दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में भी विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम के द्वितीय चरण में सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग की नोडल स्वीप अधिकारी मनमीत कौर द्वारा सक्षम एप सी विजिल एप के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए दिव्यांगजनों से अपने परिवार की माता-बहनों को भी मतदान हेतु जाने का अनुरोध किया गया।
अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी जानकी दास द्वारा मतदान में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु दिव्यांगों से जोड़ने का अनुरोध करते हुए कहा कि कोई भी समस्या होने पर वह सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। आरंभ में विकलांग शिक्षण सेवा संस्थान के अध्यक्ष जवान बन गोस्वामी द्वारा सभी का स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के अंत में संस्था प्रभारी ने स्वीप टीम सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभागीय टीम का आभार व्यक्त किया। मतदान में अहम भूमिका निभाने हेतु दिव्यांगों को अधिक से अधिक जोड़ने का आश्वासन दिया गया।