विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर सुभाष चंद गोयल ने बताया कि जिले के ऐसे शस्त्र अनुज्ञापत्रधारी जिनका अनुज्ञापत्र 31 दिसम्बर 2022 को समाप्त हो रहा है वे अनुज्ञापत्र नवीनीकरण हेतु निर्धारित प्रपत्र क-3 में आवेदन मय शुल्क, स्टाम्प एवं मूल अनुज्ञापत्र के साथ अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं जिला मजिस्ट्रेट के समक्ष आवेदन प्रस्तुत करें। उन्होंने बताया कि अनुज्ञापत्र समाप्ति के पश्चात विलम्ब से आवेदन करने वाले अनुज्ञापत्रधारियों पर नियमानुसार 2 हजार रूपये विलम्ब शुल्क लगेगा।