यह कांग्रेस की हार नहीं बल्कि अशोक गहलोत की शिकस्त है , मैं नतीजों से आहत जरूर हूँ, लेकिन अचंभित नहीं हूं,  : लोकेश शर्मा 

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। राजस्थान की राजनीति में विधानसभा चुनाव 2023 की परिणाम के बाद एक दिलचस्प बात निकाल कर आई है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी रह चुके युवा कांग्रेस नेता लोकेश शर्मा ने चुनाव परिणाम को लेकर अनुभव साझा करते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर इस हार को गहलोत की शिकायत बताया है बतौर ओएसडी के कार्यकाल के अनुभव को साझा करते हुए शर्मा ने बताया कि अशोक गहलोत अगर चाहते तो इस बार कांग्रेस रिवाज को बदल सकती थी लेकिन उन्होंने नए प्रयोग नहीं किया और ना ही जनता की भावना को समझते हुए निर्णय ले पाए। विनय एक्सप्रेस के पाठकों हेतु  लोकेश शर्मा द्वारा लिखा गया आलेख हूबहू अवलोकन हेतु प्रस्तुत है :

लोकतंत्र में जनता ही माई-बाप है और जनादेश शिरोधार्य है, विनम्रता से स्वीकार है

मैं नतीजों से आहत जरूर हूँ, लेकिन अचंभित नहीं हूँ.

कांग्रेस पार्टी #Rajasthan में निःसंदेह रिवाज़ बदल सकती थी लेकिन अशोक गहलोत जी कभी कोई बदलाव नहीं चाहते थे। यह कांग्रेस की हार नहीं बल्कि अशोक गहलोत जी की शिकस्त है।

गहलोत के चेहरे पर, उनको फ्री हैंड देकर, उनके नेतृत्व में पार्टी ने चुनाव लड़ा और उनके मुताबिक प्रत्येक सीट पर वे स्वयं चुनाव लड़ रहे थे।

न उनका अनुभव चला, न जादू और हर बार की तरह कांग्रेस को उनकी योजनाओं के सहारे जीत नहीं मिली और न ही अथाह पिंक प्रचार काम आया।

तीसरी बार लगातार सीएम रहते हुए गहलोत ने पार्टी को फिर हाशिये पर लाकर खड़ा कर दिया। आज तक पार्टी से सिर्फ़ लिया ही लिया है लेकिन कभी अपने रहते पार्टी की सत्ता में वापसी नहीं करवा पाए गहलोत..

आलाकमान के साथ फ़रेब, ऊपर सही फीडबैक न पहुँचने देना, किसी को विकल्प तक न बनने देना, अपरिपक्व और अपने फायदे के लिए जुड़े लोगों से घिरे रहकर आत्ममुग्धता में लगातार गलत निर्णय और आपाधापी में फैसले लिए जाते रहना, तमाम फीडबैक और सर्वे को दरकिनार कर अपनी मनमर्जी और अपने पसंदीदा प्रत्याशियों को उनकी स्पष्ट हार को देखते हुए भी टिकट दिलवाने की जिद…

आज के ये नतीजे तय थे। मैं स्वयं मुख्यमंत्री को यह पहले बता चुका था, कई बार आगाह कर चुका था लेकिन उन्हें कोई ऐसी सलाह या व्यक्ति अपने साथ नहीं चाहिए था जो सच बताए।

मैं छः महीने लगातार घूम-घूम कर राजस्थान के कस्बों-गांव-ढाणी में गया, लोगों से मिला, हजारों युवाओं के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित किये, लगभग 127 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करते हुए ग्राउंड रिपोर्ट सीएम को लाकर दी, ज़मीनी हक़ीकत को बिना लाग-लपेट सामने रखा ताकि समय पर सुधारात्मक कदम उठाते हुए फैसले किये जा सकें जिससे पार्टी की वापसी सुनिश्चित हो… मैंने खुद ने भी चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की थी, पहले बीकानेर से फिर सीएम के कहने पर भीलवाड़ा से, जिस सीट को हम 20 साल से हार रहे थे, लेकिन ये नया प्रयोग नहीं कर पाए, और बीडी कल्ला जी के लिए मैंने 6 महीने पहले बता दिया था कि वे 20 हजार से ज्यादा मत से चुनाव हारेंगे और वही हुआ। अशोक गहलोत जी के पार्ट पर इस तरह फैसले लिए गए कि विकल्प तैयार ही नहीं हो पाए…

25 सितंबर की घटना भी पूरी तरह से प्रायोजित थी जब आलाकमान के खिलाफ़ विद्रोह कर अवमानना की गई और उसी दिन से शुरू हो गया था खेल