विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना के तहत 5 हजार रुपए तक की सहायता : आनलाईन किए जा सकते हैं आवेदन

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। विश्वकर्मा कामगार कल्याण बोर्ड योजना के अंतर्गत विमुक्त घुमंतु एवं अर्द्ध घुमंतु कामगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लाभार्थी द्वारा क्रय गयी सामग्री के लिए 5 हजार रुपये पुनर्भरण अनुदान के रूप में दिए जाएंगे।
सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एल डी पंवार ने बताया कि इच्छुक आवेदक ऑनलाईन आवेदन पत्र एसएसओ में डीटीएनटी बोर्ड पोर्टल के माध्यम से जमा कर सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत व्यवसाय उपयोगी टूल किट, सामग्री जाति समुदाय के परम्परागत व्यवसाय में काम आने वाले उपकरण, मशीनरी या किसी प्रकार का औजार जो इनके व्यवसाय में सहायक हो क्रय किये जा सकते हैं। इसके तहत अधिकतम 5 हजार रुपए की राशि का पनुर्भरण किया जायेगा।
पंवार ने बताया कि उन्होंने बताया कि ईच्छुक आवेदक ऑनलाईन आवेदन पत्र एसएसओ में केश कला बोर्ड पोर्टल के माध्यम से जमा कर सकते है। इस योजना के अंतर्गत पार्लर हेतु उपयोगी टूल किट एवं सामग्री जो इनके व्यवसाय में सहायक हो क्रय किया जा सकता है। अधिक जानकारी के विभागीय कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।