भीलवाड़ा में सहायक उपनिरीक्षक पुलिस 10 हजार रूपये रिश्वत द्वारा रिश्वत लेने का मामला

एसीबी कार्यवाही भनक लगने पर आरोपी मौके से हुआ फरार, तलाशी
जारी

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर चितौड़गढ़ इकाई द्वारा आज भीलवाड़ा में कार्यवाही करते हुये विजय सिंह सहायक उपनिरीक्षक पुलिस, थाना सुभाषनगर, जिला भीलवाड़ा को परिवादी से 10 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक श्री भगवान लाल सोनी ने बताया कि
ए.सी.बी. की चितौड़गढ़ इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके विरूद्ध दर्ज प्रकरण में कोई कार्यवाही नहीं करने और मामले को रफा-दफा करने की एवज में विजय सिंह सहायक उपनिरीक्षक पुलिस, थाना सुभाषनगर, जिला भीलवाड़ा द्वारा 22 हजार रूपये की रिश्वत राशि मांगकर परेशान किया जा रहा है।

जिस पर एसीबी, उदयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस श्री राजेन्द्र प्रसाद गोयल के सुपरवीजन में एसीबी की चितौड़गढ़ इकाई के पुलिस निरीक्षक श्री दयालाल चौहान के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज उनकी टीम द्वारा भीलवाड़ा में ट्रेप कार्यवाही का आयोजन किया कार्यवाही के दौरान आरोपी विजय सिंह सहायक उपनिरीक्षक पुलिस, थाना सुभाषनगर, जिला भीलवाड़ा द्वारा परिवादी से 10 हजार रूपये की रिश्वत राशि स्वीकार की, परन्तु एसीबी कार्यवाही की भनक लगने पर मौके से फरार हो गया। आरोपी की तलाश की जा रही है।