विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राष्ट्रीय पर्व 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बीकानेर नगर निगम द्वारा ज्योतिष क्षेत्र मे उल्लेखनीय कार्य करने पर ज्योतिषविद नितेश व्यास का सम्मान किया गया। यह सम्मान महापौर श्रीमती सुशीला राजपुरोहित, उपमहापौर राजेन्द्र पंवार, निगम आयुक्त अरूण प्रकाश शर्मा, उपायुक्त ने प्रदान किया। इस दौरान व्यास को शाल ओढाकर, प्रशस्ति प्रदान कर व साफा पहनाकर सम्मान किया गया। उल्लेखनीय है की व्यास राष्ट्रीय स्तर पर ज्योतिष शोध कार्य, तथा समाज सेवा से जुड़े कार्यों मे निरंतर सक्रिय है।