जानिए सूर्य ग्रहण में विभिन्न राशियों पर उसका क्या प्रभाव पड़ेगा: ज्योतिषाचार्य पंडित जितेन्द्र आचार्य

Jitendra Acharya

विनयएक्सप्रेस, आलेख बीकानेर। इस वर्ष के पहले सूर्यग्रहण पर विभिन्न राशियों पर क्या प्रभाव रहेगा इसकी जानकारी विनयएक्सप्रेस के पाठकों के लिए साझा कर रहें है सुप्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित जितेन्द्र आचार्य :

astro

मेष राशि :– मेष राशि वालों के लिए यह ग्रहण शुभ रहेगा नया अनुबंध नया संपर्क होने से आपको धन लाभ की प्राप्ति हो सकती है । कहीं ना कहीं से धन आने के रास्ते खुलेंगे ।
वृषभ राशि :-
वृषभ राशि वालों के लिये यह ग्रहण शुभ नहीं रहेगा कुटुंब में अशांति रहेगी । घर के सदस्यों में आपस में क्लेश का वातावरण बना रह सकता है । आपको धन हानि हो सकती है वर्तमान में अगर कोई पैसो को लेकर घर में लेनदेन का वातावरण है उसको टाल दे ।
मिथुन राशि :-
चूंकि ग्रहण ही इसी राशि में निर्मित हो रहा है इसीलिए इस राशि वालों को विशेष सावधानी रखनी होगी वरना दुर्घटना या चोट लगने का भय रह सकता है । किसी भी तरह की चिंता आ सकती है ।
कर्क राशि :-
कर्क राशि वालो के लिए भी यह ग्रहण हानिकारक रहेगा । आपको धन हानि या बेकार का खर्च करना पड़ सकता है । दवाई में भी लग सकता है पैसा ।
सिंह राशि :
सिंह राशि वालों के लिए यह ग्रहण लाभ दायक रह सकता है उनको विशेष धन लाभ व उन्नति हो सकती है । कहीं ना कहीं से धन प्राप्ति बनने का संयोग है ।
कन्या राशि :-
कन्या राशि वालों के लिये भी यह ग्रहण हानिकारक रहेगा । उनको रोग व कष्ट हो सकता है ओर व्यापार में बिना मतलब का नुकसान होगा । व्यापार का ध्यान रखे नौकरी वालों को भी चिंता बनी रह सकती है ।
तुला राशि :-
तुला राशि वालों के लिए यह संतान सबंधी चिंता व कोई ना कोई चिंता बनी रह सकती है आपको ध्यान रखना है विशेष संतान की तरफ से ।
वृश्चिक राशि :-
वृश्चिक राशि वालों के लिए यह ग्रहण मिला जुला असर देगा पर ससुराल में चिंता व शत्रु की तरफ से भय पर अचानक लाभ भी हो सकता है । धन कहीं ना कहीं से व्यापार या सौदा से मिलने का संयोग बनेगा ।
धनु राशि :-
धनु राशि चूंकि मिथुन की सातवीं राशि है तो पति को पत्नी व पत्नी को पति की तरफ से कष्ट मिलेगा या उसकी आपस में चिंता का कारण बनेगा । आपस में तालमेल बना कर रखे ।
मकर राशि :-
मकर राशि वालों के लिये अज्ञात भय बना रहेगा व कोई चिंता जो बेकार की होगी उसको लेकर भय होगा । मकर राशि वालों के लिए यह ग्रहण अच्छा नहीं रहेगा । किसी भी चिंता से दूर रहने से आपको भय कम होगा ।
कुम्भ राशि :-
कुम्भ राशि वालों के लिए भाग्य में रुकावट या किसी काम के बनने में देरी हो सकती है । खर्च अधिक हो सकता है । आपको विशेष ध्यान रखना है आपके काम बनते बनते बिगड़ सकते है ।
मीन राशि :-
मीन राशि वालों के लिए यह ग्रहण बहुत ही लाभ दायक रह सकता है आपके कार्य बनने के योग है आपको कार्य से लाभ होने की संभावना बनेगी आप आलस्य छोड़ कर काम में आगे बढ़े ।

rasi
सभी लोग अपनी अपनी राशि के अनुसार फल देख सकते है आपको इस ग्रहण में कोई ना कोई मंत्र जप जरूर करना चाहिए । ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुन्डायै विच्चै इस मंत्र का जप करे या आपके गुरु द्वारा दिया गया मंत्र उसका जप करने से आपको हानि होने की संभावना कम हो जाएगी ।

पंडित जितेंद्र आचार्य
ज्योतिषाचार्य व पञ्चाङ्ग कर्त्ता
कोलकाता व बीकानेर व दिल्ली ।

E.mail: vinayexpressindia@gmail.com