विनय एक्सप्रेस समाचार ,बीकानेर। नालन्दा पब्लिक स्कूल में एक माह से चल रहे बाल नाट्य कार्यशाला शिविर का आज समापन हुआ। शाला प्राचार्य राजेश रंगा ने बताया कि नाट्य कार्यशाला शिविर के समापन पर स्कूल के संस्थापक कीर्तिशेष वरिष्ठ नाटककार लक्ष्मीनारायण रंगा के लिखित नाटक अमर शहीद सागर मल गोपा का मंचन स्कूल के विद्यार्थियों ने किया।
यह शिविर राजस्थान संगीत नाटक अकादमी व कल्पना थियेटर संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। नाटक में स्कूल के अराध्य पुरोहित, मानसी पुरोहित, हरिहर ओझा, राघव व्यास, दीपक रंगा, मोहन सोनी, परमेश्वर जाट, सुनील मेघवाल व कुलदीप उपाध्याय ने अभिनय किया। शिविर संचालन में भरतसिंह राजपुरोहित, सुरेश बिस्सा, आमिर हुसैन आदि का सहयोग रहा।
समापन के अवसर पर रामेश्वर ओझा, विजयगोपाल पुरोहित, मुकेश तंवर, नवनीत व्यास, अशोक शर्मा, कार्तिक मोदी, सीमा पालीवाल, उमेश सिंह, अजय सोनी सहित विपिन पुरोहित आदि मौजूद रहे।