बड़ौदा राजस्थान क्षेत्राीय ग्रामीण बैंक लगातार 8वीं बार बना टेक्नोलोजी का सिरमौर

“टेक्नोलॉजी बैंक ऑफ द ईयर, वित्तीय समावेशन, आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग, आई टी रिस्क मैनेजमेंट और डिजिटल इंगेजमेंट” सहित 7 राष्ट्रीय पुरुस्कारों से सम्मानित

विनय एक्सप्रेस समाचार, झुंझुनूं। भारतीय बैंक संघ (आईबीए) द्वारा मुंबई में आयोजित 18वें वार्षिक टेक्नोलॉजी कॉन्फ्रेंस में विभिन्न श्रेणियों़ में वार्षिक टेक्नोलॉजी अवार्ड्स से बैंको को सम्मानित किया गया। कांफ्रेंस मंे राजस्थान सरकार की हिस्सेदारी वाले बड़ौदा राजस्थान क्षेत्राीय ग्रामीण बैंक यानी बीआरकेजीबी को टेक्नोलॉजी का उपयोग कर ग्राहकों तक बेहतर बैंकिंग सुविधाएं पहुंचाने, सुरक्षित डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देने, नवीनतम तकनीक के साथ त्वरित ग्राहक सेवा उपलब्ध करवाते हुए व्यवसाय, अनुपालन और वित्तीय सुढृढ़ता के साथ बैंकिंग संपादित करने के लिए लगातार 8वीं बार राष्ट्रीय स्तर पर टेक्नोलॉजी बैंक ऑफ द ईयर और सर्वाेतम वित्तीय समावेशन हेतु लगातार चौथी बार प्रथम पुरुस्कार से सम्मानित किया है। गौरतलब है कि बैंक वर्ष 2015 से लगातार इस हेतु पुरस्कृत किया जा रहा है। बैंक के क्षेत्राीय प्रबंधक सज्जन कुमार सिहाग ने बताया कि बैंक को इनके अलावा तीन और श्रेणियों – बैंकिंग परिचालन में आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग का उपयोग, आई टी रिस्क मैनेजमेंट और डिजिटल इंगेजमेंट हेतु भी बैंक को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वहीं टेक्नोलॉजी टैलेंट और फिनटेक कोलाबोरेशन दो श्रेणियों में बैंक को द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है। खास बात यह रही कि इस वर्ष बैंक को सात पुरस्कार प्राप्त हुए हैं, जो कि वाणिज्यिक बैंको, स्माल फ़ाइनेंस बैंक, निजी बैंको, ग्रामीण बैंको तथा कोपरेटिव बैंको को मिला कर सभी श्रेणियों में इस वर्ष के सर्वाधिक पुरस्कार संख्या है। बीआरकेजीबी कोये पुरस्कार भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर टी रविशंकर, ज्यूरी हेड प्रो. डॉ. दीपक पाठक, आईआईटी मुंबई, आईबीए चेयरमैनए के गोयल तथा आईबीए सीईओ सुनील मेहता द्वारा बैंक अध्यक्ष यादव एस ठाकुर को प्रदान किये गए।