विनय एक्सप्रेस समाचार, झुंझुनूं। परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग की ओर से जिले में चल रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत गुरूवार को टैगोर पब्लिक सी से स्कूल झुन्झुनू में छात्र-छात्राओं कों बैसिक लाईफ सैविंग का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें वाहन दुर्घटना ग्रस्त होने पर व्यक्ति को मौके पर ही प्राथमिक चिकित्सा, सहायता और सावधानियों के बारे में जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। उक्त प्रशिक्षण में जिला परिवहन अधिकारी झुन्झुनू संजीव कुमार दलाल ने बताया कि घायल व्यक्ति को निकटतम अस्पताल में पहुंचाने वाले व्यक्ति को राज्य सरकार की मुख्यमंत्री चिरंजीवी जीवन रक्षक योजना के तहत पांच हजार रूपये की सहायता राशि मय प्रशस्ती पत्र देने का प्रावधान है। दुपहिया वाहन चलाते समय दोनों सवारों को आवश्यक रूप से हैलमेट एवं चौपहिया वाहन को चलाते समय आवश्यक रूप से सीटबैल्ट के प्रयोग एवं यातायात नियमों की पालना के बारे में जागरूक किया तथा उपस्थित व्यक्तियों को फस्र्ट एड बॉक्सों का वितरण किया गया। इस अवसर पर परिवहन निरीक्षक रोहिताश भगासरा, सुमित कुमार, ओंकारमल एवं बैसिक लाईफ प्रशिक्षण शिवर के अधिकारी उदयवीर सिंह व विकास यादव उपस्थित रहे।