विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। जिले में रविवार को 253 परीक्षा केन्द्रों पर उल्लास-नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अन्तर्गत बुनियादी साक्षरता एवं एसेसमेन्ट टेस्ट आयोजित किये गए।
सीडीईओ श्री पन्नालाल कड़ेला ने बताया कि इस परीक्षा को सम्पन्न कराने हेतु 253 केन्द्राधिक्षक एवं 273 वीक्षकों को नियुक्त किया गया। परीक्षा में 4500 लर्नर्स (नवसाक्षरों) चिन्हित थे। इसमें से 4500 लर्नर्स ने परीक्षा दी। परीक्षा में 1393 पुरूष 3320 महिला कुल 4713 लर्नर्स (नवसाक्षरों) ने भाग लिया। निदेशालय साक्षरता एवं सतत शिक्षा (राज.) जयपुर से नियुक्त सहायक निदेशक श्री गिरीराज शर्मा ने जिले के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस परीक्षा में बुजुर्ग महिलाओं एवं पुरुषों ने भी उत्साह से भाग लिया।
उन्होंने बताया कि जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी, श्रीगंगानगर ने ब्लॉक सादुलशहर के चक महाराज एवं भागसर परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा का संचालन संन्तोषप्रद पाया गया। परीक्षा प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक संचालित रही, जिसमें परीक्षार्थियों ने अपनी सुविधा अनुसार सम्बन्धित परीक्षा केन्द्रों पर पहुँच कर अपनी परीक्षा दी।
उन्होंने बताया कि परीक्षा के सफल संचालन में जिला श्रीगंगानगर के सभी केन्द्राधीक्षक, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी, ब्लॉक समन्वयक एवं वीक्षकों ने सहयोग प्रदान किया। परीक्षा का संचालन नोडल अधिकारी मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी, श्रीगंगानगर की निगरानी में किया गया।