सीएमसीएसबी योजना से वंचित परिवारों को जोडकर करायें लाभान्वित – जिला कलक्टर

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। जिला कलक्टर आलोक रंजन ने जिला स्तरीय मासिक जनसुनवाई में शुक्रवार को स्थानीय कलेक्ट्रेट परिसर स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्र के वीसी कक्ष में आमजन की सुनवाई की।
इस दौरान जिला कलक्टर रंजन ने जिला स्तरीय एवं उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे राज्य सरकार की मंशा के अनुसार आमजन के प्रकरणों को नियमानुसार तत्काल कार्यवाही कर निस्तारित करें जिससे विभिन्न स्तर पर बार-बार प्रकरण न आये साथ ही पीएमओ, सीएमओ एवं संवैधानिक संस्थाओं से प्राप्त प्रकरणों का प्राथमिकता से एवं संपर्क पोर्टल पर नियमित निगरानी कर दर्ज प्रकरणों का निर्धारित समयावधि में निस्तारण करें। उन्होंने समस्त उपखण्ड अधिकारियों, विकास अधिकारियों एवं बीसीएमओ को निर्देश दिये कि वे क्षेत्र के मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से वंचित परिवारों का शत प्रतिशत पंजीकरण कराया जाना सुनिश्चित करें जिससे जिले के समस्त परिवारों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से लाभान्वित कराया जा सके।

उन्होंने समस्त उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे क्षेत्र के कृषि आदान एवं उर्वरक विक्रेताओं का नियमित आकस्मिक निरीक्षण कर उर्वरक की हो रही कालाबाजारी पर अंकुश लगायें तथा कालाबाजारी करने वालों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई भी करें जिससे कृषकों को समय पर उचित दर पर उर्वरक उपलब्ध हो सके। उन्होंने जिले की ऐसी ग्राम पंचायत जहां कोई भी प्रकरण दर्ज नहीं हुआ है, उसमें जनसुनवाई न होना मानते हुए सम्बंधित अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश सीईओ जिला परिषद को दिये। उन्होंने जनसुनवाई के दौरान विभिन्न प्रकरणों ई-मित्र द्वारा की गई अनियमितताओं पर डीओआईटी के उपनिदेशक को सम्बन्धित ई-मित्रों की जॉच करने के साथ ही समस्त उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे क्षेत्र के ई-मित्र केन्द्रों का डिकॉय ऑपरेशन के तहत की जा रही अनियमितताओं एवं अधिक दर वसूली की आकस्मिक निरीक्षण करें।


जनसुनवाई के दौरान कुम्हेर निवासी महेश चंद ने नगरपालिका कुम्हेर द्वारा 8 माह व्यतीत होने के पश्चात भी पट्टा जारी न करने की शिकायत पर उपनिदेशक स्वायत्त शासन कुम्हेर को निर्देश दिये कि वे पत्रावली का परीक्षण कर नियमानुसार कार्यवाही करें। भरतपुर निवासी शकुंतला देवी ने पुत्र द्वारा धमदी देने एवं भरण-पोषण न करने की शिकायत पर वृद्धजन सम्मान एवं वरिष्ठ नागरिक भरण-पोषण अधिनियम के तहत उपखण्ड अधिकारी भरतपुर एवं उप पुलिस अधीक्षक शहर को सम्बंधित थाने में एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। भरतपुर निवासी वीरेन्द्र गुर्जर सिंह ने नगर निगम द्वारा 1 वर्ष पूर्व पट्टे की पत्रावली लगाने के पश्चात बार-बार आक्षेप लगाने की शिकायत पर डीडीआर को कार्यवाही करने के निर्देश दिये। बयाना के ग्राम बिडयारी निवासी सोमदत्त शर्मा ने नगरपालिका बयाना द्वारा भूखण्ड का व्यवसायिक श्रेणी में कन्वर्जन न करने की शिकायत पर ईओ नगरपालिका से नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये। ग्राम पाउआ निवासी ओमप्रकाश एवं अन्य द्वारा गांव की चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने की शिकायत पर उपखण्ड अधिकारी कुम्हेर को आगामी जनसुनवाई के पूर्व प्रकरण में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये।


जनसुनवाई में जिला परिषद के सीओ श्रीनिधि बीटी, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन सुरेश कुमार यादव, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर रघुनाथ खटीक, उपखण्ड अधिकारी भरतपुर देवेन्द्र सिंह परमार, जिला रसद अधिकारी सुभाष गोयल, डीआईसी के महाप्रबंधक बीएल मीना, उप पुलिस अधीक्षक सतीश वर्मा, सीएमएचओ डॉ लक्ष्मण, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रेमसिंह कुंतल, डीओआईटी के उपनिदेशक पुष्पेन्द्र सिंह कुंतल, समाज कल्याण के उपनिदेशक जेपी चामरिया, खनिज अभियंता आरएन मंगल सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी एवं वीसी के माध्यम से समस्त उपखण्ड स्तरीय अधिकारी शामिल है।