विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। राज्य महिला नीति एवं बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं जिला स्तरीय टास्क फोर्स, जिला स्तरीय महिला समाधान समिति तथा वन स्टॉप सेन्टर की जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभा कक्ष में अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहनलाल खटनावलिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजनान्तर्गत वर्ष 2022-23 के एक्शन प्लान के अनुसार गतिविधियों के क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया । उन्होंने आगामी राष्ट्रीय बालिका दिवस 24 जनवरी को ब्लॉक एवं जिला स्तर पर विभागीय दिशा निर्देशों के अनुसार कार्यक्रम आयोजित करने के भी निर्देश दिए । इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर खटनावलिया ने विद्यालयों से ड्रॉप आउट बालिकाओं की नवीनतम सूची उपलब्ध करवाने, उक्त सूची के अनुसार ड्रॉप आउट बालिकाओं के पुनः पंजीकरण करवाने के लिए शिक्षा विभाग को निर्देशित किया । उन्होंने वन स्टॉप सेन्टर ( सखी केन्द्र) योजना के प्रचार प्रसार के लिए सोशल मिडिया के विभिन्न प्लेटफार्म एवं अन्य माध्यमों से व्यापक प्रचार करने के निर्देश । साथ ही समस्त पुलिस थानों के स्वागत कक्ष / महिला डेस्क में वन स्टॉप सेन्टर, महिला सुरक्षा एंव सलाह केन्द्र से संबंधित जानकारी के बैनर प्रदर्शित करने के लिए पुलिस विभाग को निर्देशित किया। उन्होंने उड्डान योजनान्तर्गत सैनेटरी नैपकीन की नियमित आपूर्ति एवं वितरण की समीक्षा करते हुए मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी, शिक्षा विभाग व समेकित बाल विकास विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । इससे पूर्व महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक जितेन्द्र शर्मा ने विभाग द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं की प्रगति का विवरण प्रस्तुत किया ।
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महेश वर्मा, उपनिदेशक आईसीडीएस विजय कुमार, प्रतिनिधी मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी बस्तीराम सांगवा, पुलिस उपअधीक्षक रविन्द्र बौथरा , प्रतिनिधी उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, परार्मशदाता महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र, केन्द्र प्रबंधक वन स्टॉप सेन्टर , एडवोकेट ओमप्रकाश पुरोहित व नजहत परवीन इत्यादि ने भाग लिया।