विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। सम्भागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने बुधवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लुधावई, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महुआ एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बांसी तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बांसी का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान सम्भागीय आयुक्त वर्मा ने शिक्षा विभाग की फ्लैगशिप मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना और निःशुल्क यूनिफाॅर्म योजना का धरातल पर जायजा लिया, उपस्थिति एवं एमडीएम पंजिकाओं को जांचा एवं शिक्षा की गुणवत्ता को परखा जिनमें विद्यालयों के अध्यापकों एवं विद्यार्थियों को फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी का अभाव पाया गया। विद्यार्थियों से चर्चा के दौरान उनकी शैक्षणिक गुणवत्ता में कमी पायी गयी तथा दिशा-निर्देशों के अनुसार दुग्ध वितरण नहीं होना पाया गया। इसके अतिरिक्त प्राचार्यों को विद्यालय परिसरों में साफ-सफाई रखने तथा मिड डे मील के तहत मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता को मानक स्तर पर बनाये रखने के निर्देश दिये। राजकीय विद्यालयों में बच्चों के यूनीफाॅर्म में न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संस्था प्रधानों को निर्देश दिये कि सभी बच्चांे का यूनीफाॅर्म में आना सुनिश्चित करें तथा मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनीफाॅर्म योजना के तहत बच्चों को सिलाई के रूपये देने के लिए जनआधार सीडिंग की स्थिति को जाना एवं इसको शत-प्रतिशत करने के निर्देश दिये ताकि सभी बच्चों को यूनीफाॅर्म सिलाई के लिए निर्धारित राशि समय पर मिल सके।
सम्भागीय आयुक्त श्री वर्मा ने निरीक्षण के दौरान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लुधावई के प्राचार्य एवं मिड डे मील प्रभारी को अनियमितताओं के लिए चार्जशीट देने का निर्देश सीडीईओ को दिये तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बांसी में कार्यवाहक प्राचार्य को कारण बताओ नोटिस एवं मिड डे मील प्रभारी को चार्जशीट देने के निर्देश सीडीईओ को दिये।
इसके अतिरिक्त सम्भागीय आयुक्त ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बांसी का निरीक्षण किया जिसमें कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका को जांचा तथा कुछ कर्मचारियों का नियत समय से पहले कार्यालय छोड़ना पाया गया एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना एवं मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा एवं जांच योजना के पंजीकरणों की स्थिति को असंतोषजनक पाया।