विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले में कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक गुरुवार को सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के वीडियो कान्फ्रेंसिंग रूम में आयोजित की गई।
बैठक में जिला कलक्टर आलोक रंजन ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में हाल ही में घटित ग्राम घाटमीका की घटना एवं आगामी होली, धूलण्डी, शब-ए-बारात के त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने एवं कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले लोगो पर सतत निगरानी रखते हुए संज्ञान लेकर तत्काल पाबंदी की कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर लोगों भ्रामक एवं दुष्प्रचार करने वाले एवं फेंक सूचनायें प्रसारित करने वाले व्यक्तियों एवं समूहों पर स्थानीय पुलिस द्वारा सोशल मीडिया ग्रुपों पर विशेष निगरानी रखी जाकर तथा किसी प्रकार की विद्वेष पूर्ण सामग्री प्रसारित (अपलोड) करने वाले व्यक्तियों पर समुचित कानूनी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये। उन्होंने थाना स्तर पर गठित सी. एल. जी. की नियमित बैठकें आयोजित की जायें द्यउन्होंन आगामी त्यौहारों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये जाने हेतु समस्त उपखण्ड मजिस्ट्रेट एवं पुलिस उप अधीक्षकों को निर्देश दिये तथा त्यौहारों से पूर्व अपने क्षेत्राधिकार में धर्मगुरूओं एवं समाज के मौजीज लोगों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित कर सकारात्मक माहौल कायम रखें । यदि किसी प्रकार की अनैतिक गतिविधि संज्ञान में आती है तो तत्काल प्रभाव से आसूचना तंत्र को सक्रिय करते हुए निरोधारात्मक कार्यवाही करें साथ ही गौतस्करों पर सतत निगरानी रखने एवं माहौल बिगाडने वाले व्यक्तियों को रोकने की कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किये गये।
जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने जिले में अवैध हथियारों की रोकथाम हेतु उनके उदगम स्त्रोतों का पता लगाने एवं अवैध हथियारों के निर्माण के स्थलों पर टीम गठित कर दविश की कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया तथा अभ्यस्त अपराधियों की हिस्ट्रीसीट खोले जाने एवं राजपासा के पृथक से प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिये।
बैठक में ब्लॉक स्तरीय उप अधीक्षक थानाधिकारी एवं समस्त उपखण्ड मजिस्ट्रेट एवं तहसीलदारों उपस्तिथ रहें।