भव्य ब्रज होली महोत्सव का आगाज 1 मार्च से

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर।  जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में ब्रज होली महोत्सव का आयोजन 1-3 मार्च तक डीग, कामां एवं भरतपुर में किया जायेगा।

पर्यटन विभाग के उपनिदेशक संजय जौहरी ने बृज होली महोत्सव कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुये कहा कि ब्रज होली महोत्सव का आयोजन आगामी 1, 2 एवं 3 मार्च को डीग, कामां एवं भरतपुर में किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 1 मार्च को डीग में प्रातः 10 बजे मेला मैदान में खेलकूद प्रतियोगिता, डीग महल में दोपहर 12 बजे मेंहदी एवं रंगोली प्रतियोगिता, मूंछ प्रतियोगिता, सायं 4 बजे रंगीन फव्वारों का संचालन एवं राजस्थानी लोक कलाकारों की प्रस्तुतियां, सायं 7 बजे मेगा नाईट सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत श्रीराम भारतीय कला केन्द्र नई दिल्ली द्वारा कृष्ण लीला पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जायेंगी, 2 मार्च को कामां में प्रातः 5 बजे लाल दरवाजा स्थित गणेश प्रतिमा पर गणेश पूजन, प्रातः 9 बजे गोकुल चंद्रमा मंदिर में गुलाल होली, प्रातः 10 बजे मदनमोहन जी मंदिर में कुन्ज गुलाल होली, प्रातः 11 बजे श्री राधा वल्लभ मंदिर में दूध दही एवं लडडू होली, दोपहर 2 बजे से लठठ्मार होली एवं श्री गोपीनाथ जी मंदिर से श्री राधा वल्लभ जी मंदिर तक राजस्थानी लोक कलाकारों की भव्य एवं अलबेली शोभायात्रा, सायं 6 बजे विमल कुंड पर महाआरती एवं दीपदान, सायं 6 बजे श्री गोपीनाथ जी मंदिर पर होरी के रसिया गायन एवं सायं 7ः30 बजे कोट ऊपर स्टेडियम में श्री कृष्ण रासलीला सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, 3 मार्च को भरतपुर में प्रातः10 बजे से लोहागढ स्टेडियम में खेलकूद प्रतियोगिता एवं राजकीय संग्रहालय में दोपहर 12 बजे चित्रकला, मेंहदी एवं रंगोली प्रतियोगिता, दोपहर 3 बजे साफा बांधना व मूंछ प्रतियोगिता एवं सायं 6ः30 बजे विश्व प्रिय शास्त्री पार्क के खुले रंगमंच पर मेगा नाईट रंगारंग राजस्थानी सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जायेगा।