आमजन की समस्याएं सुन त्वरित समाधान के दिये निर्देश : जेजेएम एवं चंबल परियोजना के कार्यों को समय रहते करें पूर्ण: रंजन

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। जिला कलक्टर आलोक रंजन ने पंचायत समिति डीग में जनसुनवाई कर आमजन की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करते हुए शेष समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिये।
जनसुनवाई में जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे निरोगी राजस्थान अभियान के तहत मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में शत-प्रतिशत पंजीयन करायें साथ ही राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने जनसुनवाई में विद्युत विभाग के एक्सईएन के अनुपस्थित रहने पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बजट घोषणाओं के अनुरूप कृषि विद्युत कनेक्शन प्राथमिकता के आधार पर किसानों को दिये जायें साथ ही आगामी गर्मी के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए जल जीवन मिशन एवं चंबल परियोजना के कार्यों को समय रहते पूरे करने के निर्देश भी प्रदान किये।
जनसुनवाई में ग्राम पाडला निवासी बन्नू खां ने विद्युत बिल वितरण कार्य का बकाया भुगतान दिलवाने की मांग की जिस पर विद्युत विभाग के अधिकारियों को परिवाद की जांच कर निस्तारण के निर्देश दिये। ग्राम खोहरी निवासी महेश चंद के आश्रित पुत्र को पटवारी के पद पर अनुकम्पा नियुक्ति दिलाने की मांग पर प्रकरण की पत्रावली तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारी को दिये। कठैरा निवासी छिद्दी सिंह ने स्वयं के घर की नाली को अवरूद्ध कर जलभराव की स्थिति पैदा होने की शिकायत की जिस पर विकास अधिकारी डीग को मौके पर जाकर प्रकरण का निस्तारण करने के निर्देश दिये। गजाधर शर्मा निवासी सांवई ने सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा गांव उमरा से खेडा, अऊ से खेडा, चैरासी कोस परिक्रमा मार्ग की सड़क मार्ग को सही कराने एवं पूंछरी में शमशान व मुख्य रास्ते से अतिक्रमण हटवाने का परिवाद प्रस्तुत किया जिस पर सम्बंधित अधिकारियों को समस्या समाधान के निर्देश दिये।
जनसुनवाई में राजेश निवासी जाटौली थून द्वारा कृषि उपज मंडी से आर्थिक सहायता दिलवाने की मांग की जिस पर उपखण्ड अधिकारी को 7 दिवस में प्रकरण का निस्तारण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। पूनम देवी निवासी बहज की अतिक्रमण की शिकायत पर गिरदावर व उपखण्ड अधिकारी को मौके पर जाकर अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिये। ग्राम पंचायत बरई के निवासी पप्पू द्वारा आबादी विस्तार की मांग पर विकास अधिकारी को प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिये। ग्राम पंचायत पास्ता, निगोही एवं नसवाडा के निवासियों ने चम्बल पेयजल उपलब्ध करवाने की मांग की जिस पर जल संसाधन एवं चम्बल परियोजना के अधिकारियों को निर्देशित किया कि पेयजल पाईपलाइन के कार्यों में गति लायें साथ ही पेयजल की वैकल्पिक व्यवस्था भी सुनिश्चित करें। डीग की वार्ड पार्षद सुशीला शर्मा द्वारा जल महलों में गंदे पानी की आवक को रोकने की शिकायत की जिस पर नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी को शीघ्र समस्या समाधान के निर्देश दिये।
जनसुनवाई के दौरान उपखण्ड अधिकारी डीग रवि कुमार, तहसीलदार डीग पुष्कर सिंह, विकास अधिकारी डीग सहित जिला एवं उपखण्ड स्तरीय अधिकारी एवं बडी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
जिला एवं ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों की ली बैठक
जनसुनवाई के पश्चात् जिला कलक्टर आलोक रंजन ने डीग पंचायत समिति के कार्यालय के सभागार में जिला एवं उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों की बजट घोषणा एवं फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति के सम्बंध में समीक्षा बैठक ली।
बैठक में जिला कलक्टर रंजन ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्र में नियमित भ्रमण करें और इंदिरा रसोईयों का नियमित निरीक्षण कर गुणवत्ता की जांच करें साथ ही स्कूलों में मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के तहत बच्चों को दिये जाने वाले दूध वितरण की जानकारी भी प्राप्त करें। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में नरेगा योजना के तहत अधिक से अधिक श्रमिकों को लाभान्वित कराने के निर्देश देते हुए चिकित्सा अधिकारियों को मौसमी बीमारियों के चलते पर्याप्त मात्रा में दवाईयों का भण्डारण रखें और बायोमेडिकल वेस्ट के निस्तारण के भी निर्देश दिये।
बैठक में जिला कलक्टर ने रसद विभाग द्वारा खाद्य सुरक्षा योजना में जोड़े गये लाभान्वितों की जानकारी के साथ ही अन्य योजनाओं की जानकारी भी ली। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सुचारू विद्य़ुत सप्लाई उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें साथ ही जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि गर्मी के मौसम को देखते हुए क्षेत्र के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में आमजन को पर्याप्त पेयजल मुहैया करायें इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए हैण्डपम्प अथवा नये नलकूप लगवाया जाना सुनिश्चित करें जिससे कि आमजन को गर्मी के मौसम में पेयजल की परेशानी न हो।
बैठक में जिला, ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।