मोलोनी में हुआ कुश्ती दंगल : खेलों में हार-जीत सुनिश्चित: भजनलाल जाटव

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। सार्वजनिक निर्माण मंत्री भजन लाल जाटव ने कहा कि अखाड़ा एवं खेल के मैदान में हार जीत सुनिश्चित है। खिलाड़ी व पहलवान को कभी भी हार – जीत की ओर ध्यान नहीं देना चाहिए यदि ध्यान देना है तो उन्हें कुश्ती और खेल के प्रदर्शन पर अधिक ध्यान देना चाहिए। जिससे दर्शकों का मन मोह सकें। यदि आज पहलवान और खिलाड़ी की हार हो गई तो कल जीत भी सुनिश्चित है।
सार्वजनिक निर्माण मंत्री श्री जाटव ने ग्राम पंचायत मोलोनी एवं मेला कमेटी की ओर से हलैना उप तहसील क्षेत्र के गांव मोलोनी में आयोजित कुश्ती दंगल मेला का उद्घाटन करते हुए कहा कि खेलकूद, कुश्ती, मेला ये सब भारतीय संस्कृति की धरोहर हैं। ऐसे आयोजनों से देश ,समाज और परिवार में भाईचारा कायम रहता है और सभी लोगों में प्रेम की भावना जागरुक होती है साथ ही युवा पीढ़ी में भारतीय संस्कृति, देशभक्ति, समाज सेवा का ज्ञान प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत मोलोनी क्षेत्र में राजकीय कन्या कॉलेज, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 33 केवी विद्युत सब स्टेशन, रा.उ.मा.स्कूल खुले और चारों ओर सड़कों का जाल बिछवाया गया। उन्होंने कहा कि हलैना को उप तहसील का दर्जा, कृषि उपज मंडी, ट्रोमा सेंटर, थाना को आदर्श थाना का दर्जा, पीएचसी को सी.एच.सी.में क्रमोन्नत, हलैना से तीन किमी दूर गांव खेरली गुर्जर के देवी मन्दिर पास अनूसूचित जाति आवासीय विद्यालय, गांव ललित मुड़िया की पीएचसी को सीएचसी में क्रमोन्नत कराया गया। समारोह में विजेता पहलवानों को पंचायत व मेला कमेटी की ओर से राशि दी गई और भामाशाह ने भी अनेक स्पेशल खुशियां भी करा कर उन्हें नगद राशि भेंट की।
कुश्ती दंगल मेला में क्षेत्रीय, पडौसी व दूरदराज से आए पहलवानों ने दावपेच दिखाएं और ग्रामीणों का मनमोह लिया। मेले में तोताराम प्रधान, जिला परिषद सदस्य किशन सिंह पप्पू, सरपंच प्रतिनिधि केदार सिंह गुर्जर, युवा किसान नेता शिवराम गुर्जर, सुरेश सिंह पीटीआई, भुसावर पंचायत समिति के प्रधान प्रतिनिधि राम खिलाड़ी जाटव आदि मौजूद रहे।