जिला स्तरीय गांधी दर्शन दो दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन : गांधी जी के विचार वर्तमान समय में भी प्रासांगिक – डॉ. गर्ग, सभी धर्म मानव कल्याण की प्रेरणा देते हैं

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। शांति एवं अहिंसा विभाग द्वारा भरतपुर में आयोजित हो रहे दो दिवसीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण का समापन बुधवार को तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग के मुख्य आतिथ्य में हुआ जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में सेवा ग्राम वर्धा (महाराष्ट्र) के मनोज ठाकरे , जिला समन्वयक देवेन्द्र शर्मा , सह संयोजक घनश्याम शर्मा , जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीनिधि बीटी , अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव सालुंखे, विकास अधिकारी देवेन्द्र सिंह , दयाचन्द पचौरी , शुभम सैनी आदि उपस्थित थे।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुये तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने सभी को नव संवत्सर एवं नवरात्रि स्थापना की बधाई देते हुये कहा कि गांधी जी के विचार वर्तमान में भी प्रासांगिक हैं और प्रत्येक व्यक्ति अपने धर्म पर गौरव महसूस करता किन्तु सभी धर्मों में मानव कल्याण की जो शिक्षा दी है उसी पर चलकर हम विकास के पथ पर आगे बढ सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमें आर्थिक कल्याण के साधनों को बढाकर देश के विकास में भागीदार बनना होगा। उन्होंने बताया कि राजस्थान देश का पहला प्रदेश है जिसने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों को आमजन तक पहुॅचाकर आत्मसात कराने के लिये शांति एवं अहिंसा विभाग की स्थापना की है।
डॉ. गर्ग ने राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुये बताया कि राज्य में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, इंदिरा रसोई सहित अन्य कई योजनाऐं है जो केवल राजस्थान में ही संचालित हो रही हैं। इन योजनाओं का संचालन करने वाला राजस्थान देश का पहला प्रदेश है इसके अलावा सभी को स्वास्थ्य सुविधाऐं मुहैया कराने के लिये मुख्यमंत्री अशोक गहलोत देश के पहले मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने विधानसभा में राईट-टू हैल्थ विधेयक परित कराया है इसी प्रकार अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिये अधिवक्ता संरक्षण बिल भी पारित कराया गया है इन सबके कारण राज्य तेजी से विकास के पथ पर आगे बढ रहा है। उन्होंने भरतपुर जिले में कराये गये विभिन्न विकास कार्यों की विस्तार से जानकारी दी और कहा कि नफरत व भय पैदा कर कोई भी व्यक्ति तात्कालिक रूप से सफल हो सकता है लेकिन अन्त में सत्य की विजय होती है।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता मनोज ठाकरे ने कहा कि हमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों को आत्मसात कर समाज में प्रेम व भाईचारे की भावना बलवति करनी होगी तभी विकास को गति दे पायेंगे। उन्होंने कहा कि महिलाओं एवं युवाओं तक महात्मा गांधी के विचारों को पहुॅचाना होगा तभी सब मिलकर देश की खुशहाली के रास्ते पर चल सकेंगे। इस अवसर पर जिले के पंचायती राज संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों एवं अन्य संभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।