विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्य मंत्री सुभाष गर्ग नेएमएसजे कॉलेज खेल मैदान पर शुरू होने वाले मेगा जॉब फेयर स्थल पर पहुॅचकर तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिये। इस मेगा जॉब फेयर का उद्वघाटन गुरूवार को मुख्यमंत्री अशोेक गहलोत करेंगे। अवलोकन के दौरान उनके साथ कौशल विकास एवं उद्यमिता विभाग की आयुक्त रेनू जयपाल , पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह , अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन रतनलाल , उपखण्ड अधिकारी देवेन्द्र सिंह परमार आदि थे।
अवलोकन के दौरान डॉ. गर्ग ने नियोजन के लिये आने वाली देश की प्रख्यात कम्पनियों के लिये बनाये गये मण्डपों का अवलोकन किया और बताया कि भरतपुर के बेरोजगार युवाओं के लिये रोजगार उपलब्ध कराने वाला यह सबसे बडा फेयर है जिसमें देश की प्रख्यात कम्पनियों को आमंत्रित किया गया है। इस मेले में बेरोजगार युवाओं के अलावा विशेषज्ञ एवं स्टार्टअप शुरू करने वाले युवा भी शामिल होंगे।