विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। जिला कलक्टर आलोक रंजन के नेतृत्व एवं पर्यवेक्षण में जिला रोजगार कार्यालय के द्वारा आयोजित दो दिवसीय संभाग स्तरीय मेगा जॉब फेयर में 126 कम्पनियों ने भाग लेकर लगभग 5 हजार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जिनमें लगभग 270 महिलाऐं शामिल है। उन्होंने बताया कि मेगा जॉब फेयर में रिकॉर्ड युवाओं को रोजगार मिला है जो कि जयपुर, बीकानेर एवं उदयपुर में आयोजित मेगा जॉब फेयर से अधिक है। उन्होंने बताया कि मेगा जॉब फेयर में स्थानीय कम्पनी द्वारा सर्वाधिक सालाना 6.5 लाख रूपये तक पैकेज उपलब्ध कराया गया। माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा शिविर के प्रथम दिवस 50 युवाओं नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये।
जिला कलक्टर आलोक रंजन ने बताया कि मेगा जॉब फेयर में 126 कम्पनियों ने भाग लिया तथा 70 कम्पनियों के द्वारा लगभग 24 हजार जॉब प्रोफाईल ऑफर की गई। उन्होंने समस्त विभाग की टीमों, जिला प्रशासन की टीम एवं संभाग के समस्त जिलों को मेगा जॉब फेयर के सफल आयोजन के लिए बधाई दी है साथ ही इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, आईटीआई के साथ जिन प्राईवेट कम्पनियों ने मेगा जॉब फेयर में भाग लिया उनका भी धन्यवाद ज्ञापित किया है। उन्होंने बताया कि मेगा जॉब शिविर का आयोजन स्थानीय एवं पडौसी राज्यों के नियोजकों से सम्पर्क कर लगभग 134 कम्पनियों को ऑनलाईन पंजीकृत कराया गया तथा लगभग 25 हजार रिक्तियां पोर्टल पर पंजीकृत की गई। उन्होंने बताया कि मेगा जॉब फेयर में लगभग 50 हजार युवाओं को पंजीकृत किया गया जिसमें 4649 महिलाएंे शामिल हुई। उन्होंने बताया कि मेगा जॉब फेयर में 24521 युवाओं ने उपस्थिति दर्ज कराई। शिविर में भारतीय वायुसेना के जोधपुर केन्द्र द्वारा एयरमेन भर्ती पर 5000 युवाओं को सामूहिक मार्गदर्शन देकर के लाभांवित किया गया। शिविर में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत प्रदर्शनी लगायी गई। जिसमें 797 युवाओं को वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड कराकर 27 नवीन मतदाताओं का पंजीकरण कराया गया ।
उक्त शिविर में हैवल्स इण्डिया लि0 ने कांटीनेन्टल इंजन , आयसर इण्डिया , टीटागड़ वेगन, बॉरवेक्यू नेशन, पे-टीएम, दिगम्बर फाइनेंस, आदि बड़ी कम्पनियों ने भाग लिया। शिविर स्थल पर राज्य सरकार की समस्त फ्लैगशिप एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी लगायी गई। शिविर में औसत वेतन चयन 15 से 20 हजार रूपये मासिक रहा।
मेले का समापन विभाग की आयुक्त सुश्री रेणु जयपाल एवं मुख्यमंत्री सेवा अदायगी प्रकोष्ठ के निर्देशक अनुज सक्सेना, खेमारामजी आर0एस0एल0डी0सी0 व रोजगार विभाग के निदेशक जगदीश निर्वाण के द्वारा सभी सहभागी नियोजकों की उपस्थिति में किया गया।