काश्तकार फसल खराबे की 72 घंटे में करें सूचना

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। जिला कलक्टर आलोक रंजन ने जिले में हुई बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि के कारण हुए फसल नुकसान एवं जन-धन पशु हानि के संबंध में समस्त तहसीलदारों को अपने पटवारियों एवं भू-अभिलेख निरीक्षकों के माध्यम से विशेष गिरदावरी करवाने हेतु निर्देशित किया गया है तथा समस्त तहसीलों में गिरदावरी का कार्य जारी है।
जिला कलक्टर रंजन ने बताया कि जिले के प्रभावित बीमित काश्तकार अपनी फसल खराबे की सूचना जिले में कार्यरत रिलायंस जनरल इन्शोरेन्स कम्पनी लिमिटेड के टोल फ्री नम्बर 18001024088 पर 72 घण्टे के अन्दर सूचित करें अथवा गूगल प्ले स्टोर से ब्तवच पदेनतंदबम ऐप के माध्यम से शिकायत दर्ज करायें। इसके अलावा क्षेत्र में कार्यरत कृषि पर्यवेक्षक व सहायक कृषि अधिकारी से सम्पर्क कर फसल हानि की सूचना प्रपत्र प्राप्त कर उसे भरकर कृषि पर्यवेक्षक अथवा सहायक कृषि अधिकारी के लिये जमा करा सकते हैं।