महंगाई राहत कैम्प : बेहतर व्यवस्था के साथ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का पहुंचे लाभ – शासन सचिव

मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना में बड़ी संख्या में पशुपालक करवा रहे पंजीयन

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। पशुपालन विभाग के शासन सचिव कृष्ण कुणाल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की प्रत्येक व्यक्ति को महंगाई से राहत दिलवाने की संकल्पना को साकार करते हुए महंगाई राहत कैम्प में प्रत्येक पात्र व्यक्ति को कम समय में प्रमुख दस योजनाओं के साथ सरकार की अन्य योजनाओं की जानकारी भी साथ में दी जाये, ताकि जन जन तक राज्य सरकार की समस्त योजनाओं का लाभ पहुंच सके। उन्होंने कहा कि कैम्प में मौजूद अधिकारी एवं कर्मचारी सुनिश्चित करें की सभी पात्र व्यक्तियों का योजनाओं के तहत पंजीयन हो एवं किसी भी प्रकार की समस्या का हल मौके पर ही किया जाये, ताकि आमजन को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी का सामना न करना पडे।
शासन सचिव श्री कुणाल ने शुक्रवार को भरतपुर की तहसील रूपवास में आयोजित किये जा रहे महंगाई राहत शिविर का औचक निरीक्षण करते हुए शिविर में जनता को गर्मी से बचाव के लिए किये गए इंतजामों के साथ ही शिविर में मौजूद अधिकारी एवं कर्मचारियों से समस्त गतिविधियों एवं प्रगति की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप अधिकारी एवं कर्मचारी कृत संकल्पित होकर पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ दिलवाना सुनिश्चित करें। वही उन्होंने कामधेनु पशु बीमा योजना के लाभार्थियों से संवाद कर उन्हें योजना की विस्तृत जानकारी भी दी एवं लाभार्थियों को गारंटी कार्ड वितरित किये।

दुधारू गाय हो तो अनिवार्य रूप से करवाए बीमा
शिविर में पहुंची महिला पशुपालक से शासन सचिव कृष्ण कुणाल ने सरल भाषा का प्रयोग करते हुए मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना की जानकारी देते हुए कहा कि अगर गाय है और दूध देती है तो बीमा जरूर करवाएं। उन्होंने लाभार्थियों को बताया कि योजना के तहत 2 दुधारू पशुओं का 40 हजार रुपए का बीमा किया जा रहा है साथ ही राज्य का कोई भी निवासी प्रदेश में किसी भी जगह महंगाई राहत शिविर में 10 योजनाओं के लाभ के लिए पंजीयन करा सकते है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चाहते है कि पशुपालकों को राज्य में किसी भी प्रकार की हानि का सामना न करना पड़े ताकि पशुपालकों के लिए तरक्की के रास्ते खुलते रहे। इस मौके पर महिला पशुपालक ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने ऐसा पहली बार देखा जब प्रदेश में पशुपालकों की समस्याओं को समझ कर योजनाएं लागू की जा रही है।
पंजीयन में आ रही समस्याओं का मौके पर ही हो निस्तारण
शासन सचिव कृष्ण कुणाल ने शिविर में मौजूद अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि मौके पर आम जनता को यदि पंजीयन सम्बंधित किसी भी प्रकार की कोई समस्या आ रही है तो उसका निस्तारण मौके पर ही करने का प्रयास किया जाये ताकि कोई भी व्यक्ति शिविर में से बिना योजनाओं के लाभ की गारंटी के बिना वापस नहीं लौटे। उन्होंने कहा कि सामान्य तौर पर नाम एवं स्थान परिवर्तन या दस्तावेज संबंधित समस्याएं देखी जाती है जिसका समाधान मौके पर ही किया जाना सुनिश्चित किया जाये।
मुख्यमंत्री ने हमारे साथ हमारे पशुओं का भी रखा मान
शिविर में महंगाई से राहत के लिए दस योजनाओं का लाभ लेने पहुंचे व्यक्तियों से शासन सचिव ने वार्तालाप किया एवं योजनाओं के लाभ की गारंटी की जानकारी दी। इस मौके पर मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना के लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसा पहली बार देखने में आया है कि पशुओं का बीमा किया जाकर उन्हें भी मान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बीमा होने से अब पशु की मृत्यु होने पर आर्थिक नुकसान नहीं झेलना पड़ेगा साथ ही पशुधन में वृद्धि कर पाएंगे।

इस मौके पर पशुपालन विभाग के अधिकारियों को शासन सचिव ने निर्देशित करते हुए कहा कि शिविर में विभाग की अन्य योजनाओं के साथ पशुओं के देखभाल एवं टीकाकरण की जानकारी भी पशुपालकों को दी जाये ताकि पशुपालक उन्नत पशुपालन के प्रति जागरूक होकर पशुपालन कर सकें।
इस मौके पर रूपवास के उपखण्ड अधिकारी सिद्धार्थ एवं प्रशिक्षु आईएएस गौरव सहित पशुपालन विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ. नागेश, संयुक्त निदेशक डॉ. गजेन्द्र चाहर एवं अन्य प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।