जिले में महंगाई राहत कैम्प में शुक्रवार को हुए 85 हजार 305 पंजीयन

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंपों को लेकर आमजन में भारी उत्साह है। महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत शुक्रवार तक जिले में 3 लाख 60 हजार 514 पंजीयन किये जा चुके हैं।
जिला कलक्टर आलोक रंजन ने बताया कि जिले में महंगाई राहत कैम्पों का 24 अपै्रल से 30 जून तक आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत 70 स्थाई राहत कैम्पों के साथ-साथ 28 अपै्रल, शुक्रवार को ग्राम पंचायतों में 13 एवं नगरीय वार्डाे में 2 शिविर आयोजित किये गये।
शनिवार को यहां लगेंगे शिविर
जिला कलक्टर आलोक रंजन ने बताया कि 29 अपै्रल को उपखण्ड भरतपुर के ग्राम पंचायत बांसीखुर्द, उपखण्ड कुम्हेर की ग्राम पंचायत आजउ, उपखण्ड कामां की ग्राम पंचायत करमूका, उपखण्ड बयाना की ग्राम पंचायत वीरमपुरा में प्रशासन गांवो के संग अभियान शिविरों का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार नगर निगम भरतपुर के वार्ड संख्या 3 एवं 4 का शिविर स्थल अम्बेडकर पार्क एवं आनन्द नगर काॅलोनी में शिविरों का आयोजन किया जायेगा।