विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। पंचायत समिति सेवर की ग्राम पंचायत बांसीखुर्द में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान में निरंजन सिंह पुत्र लोहरेराम गांव धानौता निवासी ने बताया कि वह कई सालों से लकवा रोग से पीड़ित है, उसे शौच जाने में बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ता है। प्रार्थी अर्थिक रूप से इतना सक्षम नहीं है कि घर में स्वयं के खर्चे पर शौचालय का निर्माण नहीं करवा सकता। उसकी पीड़ा को सुनकर शिविर प्रभारी उपखण्ड अधिकारी देवेन्द्र सिंह परमार ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक जे.पी. चावरिया को राज्य सरकार द्वारा विकलांग व्यक्तियों के लिए सहायक उपकरण वितरण योजना के तहत उपकरण वितरण हेतु निर्देश दियेे, जिस पर विभाग द्वारा शिविर स्थल पर ही प्रार्थी को कमोड उपलब्ध कराया गया।
प्रार्थी निरंजन सिंह ने राज्य सरकार से कमोड प्राप्त होने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मैं काफी दिनों से अपने शारीरिक अवस्था के कारण परेशान था। आर्थिक रूप से भी सक्षम नहीं हूं इसलिए राज्य सरकार से सहायता प्राप्त करने के लिए भटक रहा था शुक्रवार को ग्राम पंचायत बांसीखुर्द में प्रशासन गांवों के संग अभियान के शिविर में समस्त विभागीय अधिकारियों सहित प्रशासन गांव में आया और मेरी व्यथा को सुनकर संवेदनशीलता से अधिकारियों ने मेरी पीड़ा का मौके पर शिविर में ही निराकरण किया, जिसके लिए मैं राज्य सरकार को धन्यवाद देता हूं।