विकलांगता प्रमाण पत्र मिलने से परशुराम ने जताया मुख्यमंत्री का आभार

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। मंहगाई राहत एवं प्रशासन गाँवों के संग अभियान के तहत बुधवार को तहसील नगर की ग्राम पंचायत गहनकर में आयोजित कैम्प में परशुराम पुत्र राम सहाय ने विकलांगता प्रमाण पत्र हेतु अपने दस्तावेज प्रस्तुत किये।
शिविर प्रभारी को परशुराम ने बताया कि वह विगत 1 वर्ष से विकलांग पेन्शन नही मिलने के कारण आर्थिक रूप से परेशानी का सामना कर रहा है। पेन्शन नहीं मिलने का पता करने पर परशुराम को ज्ञात हुआ कि इसके समाधान के लिए उन्हें विकलांग प्रमाण पत्र को बनवाकर अपडेट कराने की आवश्यकता है। उन्होंने बुधवार को ग्राम गहनकर में आयोजित कैम्प में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में सम्पर्क किया जिसमें खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी नगर डॉ० मयंक शर्मा एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ० हिमान्शु यादव ने मौके पर ही सम्बन्धित आवश्यक दस्तावेज प्राप्त कर उनपर आवश्यक टिप्पणी कर त्वरित रूप से आवश्यक कार्यवाही कर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भरतपुर को फॉरवर्ड कर दिया तथा खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी नगर द्वारा सीएमएचओ से दूरभाष पर वार्ता कर आज ही जारी करने का निवेदन किया जिसे तुरन्त ही अप्रूव्ड कर लाभार्थी को अपडेटेड विकलांग प्रमाण पत्र जारी कर दिया जिस कार्य के लिए पीडित परेशान था वह प्रशासन गाँवों के संग शिविर गहनकर में मौके पर ही निस्तारित कर लाभान्वित किया गया। लाभार्थी को अक्षमता प्रमाण पत्र की ऑनलाईन सॉफ्ट कॉपी मिलते ही उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उसने कहा कि अब उसे पेंशन व अन्य योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। कैम्प में लाभान्वित होने के उपरान्त श्री परशुराम ने मुख्यमंत्री तथा समस्त प्रशासन का आभार व्यक्त किया।