डिजी चर्चा अभियान के पोस्टर का जिला कलक्टर ने किया विमोचन

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। जिला कलक्टर आलोक रंजन के नेतृत्व एवं संयुक्त निदेशक स्कूली शिक्षा राम खिलाड़ी बैरवा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी साहब सिंह, एडीपीसी अनीत कुमार शर्मा के सहयोग से पीरामल फाउण्डेशन के प्रोजेक्ट ‘‘मिशन बुनियाद‘‘ के तहत डिजिटल शिक्षा पर सामाजिक जागरूकता हेतु “डिजी चर्चा अभियान” के पोस्टर का विमोचन किया गया।
इस अवसर पर जिला कलक्टर ने जिले के सभी अभिभावकों, एसडीएमसी, एसएमसी सदस्यों एवं समुदाय की डिजी चर्चा अभियान में भागीदारी को सुनिश्चित करने हेतु आहृवान किया गया।
बालिका शिक्षा की उपयोगिता एवं डिजिटल शिक्षा के नवाचारों पर अभिभावकों एवं समुदाय के सदस्यों को जागरूक करने के उद्देश्य से भरतपुर जिले में 5 मई को प्रातः 11 से यूट्यूब लाइव डिजी चर्चा का प्रसारण किया जायेगा।
एडीपीसी अनीत कुमार शर्मा ने बताया कि पीरामल फाउण्डेशन के सहयोग से भरतपुर जिले के विद्यालयों की आईसीटी लैब में मिशन बुनियाद कार्यक्रम के तहत डिजिटल शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार किए जा रहे हैं।
पीरामल फाउंडेशन के सीनियर प्रोग्राम लीडर मनी कुमार स्वामी ने बताया कि डिजिटल माध्यम से जिले के राजकीय विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से कार्यक्रम मिशन बुनियाद चलाया जा रहा है।
इस अवसर पर एडीपीसी अनीत कुमार शर्मा, पीरामल फाउण्डेशन से प्रोग्राम मैनेजर रवि मिश्रा, सीनियर प्रोग्राम लीडर मनी कुमार स्वामी, एपीसी संजय शर्मा, कार्यक्रम अधिकारी सुरेन्द्र कुमार, जय प्रकाश गुप्ता, गांधी फैलो विक्रम कुमार व आयुष प्रताप उपस्थित रहे।