‘‘योग से योगमय भरतपुर‘‘ : अच्छे स्वास्थ्य एवं चिकित्सा में शीघ्र लाभ हेतु योग को अपनाएं-संभागीय आयुक्त

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयुर्वेद विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस  मुख्य
अतिथि संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा एवं अतिरिक्त संभागीय आयुक्त शौकत
अली, पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर रघुनाथ खटीक,
उपखण्ड अधिकारी देवेन्द्र सिंह परमार, जिला रसद अधिकारी सुभाष गोयल, जिला
शिक्षा अधिकारी प्रेमसिंह कुंतल के विशिष्ट आतिथ्य में विश्वप्रिय
शास्त्री उद्यान में आयोजित किया गया।


योग दिवस कार्यक्रम में शहरवासियों द्वारा बढ़चढ़ कर भाग लिया गया। इस अवसर
पर मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने कार्यक्रम में शामिल
लोगों को संकल्प दिलाते हुए कहा कि सभी लोगों को योग के प्रति जागरूक
होकर अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। योग के महत्व पर प्रकाश डालते
हुए उन्होंने कहा कि प्रतिदिन योग करने से स्वास्थ्य ठीक बने रहने के
साथ-साथ बीमार पड़ने पर शीघ्र और स्थायी लाभ मिलता है।


योग दिवस कार्यक्रम में राजकीय आयुर्वेद एवं योग प्राकृतिक चिकित्सा
महाविद्यालय की छात्र छात्राओं एवं पतजंलि स्वाभिमान भारत से जुड़े
कार्यकर्ताओं द्वारा योग प्रदर्शन किया गया।


कार्यक्रम का शुभारंभ सभी अतिथियों द्वारा भारत माता एवं धन्वंतरि भगवान
की पूजा अर्चना द्वारा किया गया। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी बहन बी के
बबीता, बी के गीता बहन द्वारा ध्यान कराया एवं आयुर्वेद विभाग संभाग
भरतपुर के अतिरिक्त निदेशक डॉ. मुकुट लाल शर्मा, उपनिदेशक डॉ उत्तम चंद
शर्मा, सहायक निदेशक डॉ. संजीव तिवारी, आयुर्वेद महाविद्यालय की
प्राचार्य डॉ. रीना खंडेलवाल, वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ.
चन्द्र प्रकाश दीक्षित द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया।
योग कार्यक्रम में योग प्रदर्शन संचालन बीरीसिंह कुंतल एवं कार्यक्रम का
संचालन डॉ. सुशील पाराशर द्वारा किया गया। अंत में सभी के सहयोग हेतु
आभार उपनिदेशक डॉ. उत्तम चंद शर्मा द्वारा व्यक्त किया गया।