विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंपों को लेकर आमजन में भारी उत्साह है। महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत 23 मई को उपखण्ड भरतपुर के ग्राम पंचायत ऊंदरा, उपखण्ड कुम्हेर की ग्राम पंचायत हेलक एवं रूंध हेलक, उपखण्ड डीग की ग्राम पंचायत पान्हौरी एवं शीशवाडा, उपखण्ड कामां की ग्राम पंचायत जुरहरी, उपखण्ड नगर की ग्राम पंचायत रसिया, उपखण्ड पहाडी की ग्राम पंचायत राफ, उपखण्ड नदबई की ग्राम पंचायत खटौटी एवं कटरा, उपखण्ड वैर की ग्राम पंचायत हतीजर, उपखण्ड बयाना की ग्राम पंचायत जैसोरा एवं बाजना, उपखण्ड रूपवास की ग्राम पंचायत मैरथा, उपखण्ड उच्चैन की ग्राम पंचायत बारहमाफी एवं उपखण्ड सीकरी की ग्राम पंचायत जयश्री में प्रशासन गांवो के संग अभियान शिविरों का आयोजन किया जायेगा।
प्रशासन शहरों के संग अभियान
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि नगर निगम के वार्ड नम्बर 26, 27, 39 टाउन हॉल किला में, नगरपालिका कुम्हेर में वार्ड 11 अम्बेडकर भवन हेलक गेट, नदबई में वार्ड 15, 16, 17, 18 रविदास आश्रम, डीग में वार्ड नम्बर 14, 15 पुरानी तहसील बिजली घर के पीछे, नगर में वार्ड नम्बर 23 एवं 24 राजकीय महाविद्यालय नगर में, सीकरी में वार्ड नम्बर 11 आदि गौड ब्राह्मण धर्मशाला, बयाना में वार्ड नम्बर 16 जाटव धर्मशाला लाल बस्ती, भुसावर के वार्ड नम्बर 11 अम्बेडकर भवन रणधीरगढ़ रोड में और उच्चैन के वार्ड नम्बर 14 कुन्देर में प्रशासन शहरों के संग अभियान के शिविरों का आयोजन किया जायेगा।