विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। तहसील वैर की ग्राम पंचायत चक धरसौनी के ग्राम उनापुर निवासी कुवँरसिह पुत्र हाकिम सिंह ने कहा कि मेरे परिवार में 3 सदस्य हैं मेरे पास आजीविका का कोई साधन नहीं है में महनत मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण बडी मुश्किल से कर पा रहा हूँ।
राज्य सरकार द्वारा इस वर्ष मंहगाई से राहत देने के लिए 24 अप्रैल से मंहगाई राहत कैम्पों का शुभारम्भ किया गया है जिसकी जानकारी मुझे अखवार एवं सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई हैं। मैने पंचायत समिति वैर में स्थापित स्थायी मंहगाई राहत केन्द्र पर पात्र योजनाओं में रजिस्टेशन कराने हेतु सम्पर्क किया गया जिसमें मेरा मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री चिरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरजीवी दर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री कामधेनू बीमा योजना, मनरेगा रोजगार गॉरन्टी योजना, इन्दिरा गाँधी गैस सिलैण्डर सब्सिडी योजना में सफलता पूर्वक रजिस्टेशन किया जा चुका है। मुझे आशा हैं कि उक्त योजनान्तर्गत निर्धारित दिनांकों से मुझे लाभ मिलना प्रारम्भ हो जायेगा ।
उक्त योजनान्तर्गत लाभ मिलने से हम गरीबों को मंहगाई से राहत देने को जो कार्य सरकार ने किया हैं। वह प्रशसंनीय एवं सराहनीय कार्य है। मैं राज्य सरकार एवं प्रशासन की भूरी-भूरी प्रशंसा करता हूँ ।