विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में माननीय मुख्यमंत्री महोदय की उपखण्ड सीकरी में प्रस्तावित यात्रा के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक का आयोजन मंगलवार को कलैक्ट्रेट सभागार में किया गया।
जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि विधानसभावार बजट घोषणाओं के तहत किये गये निर्माण कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास की सूची तैयार कर भिजवायें तथा समस्त विभाग बजट घोषणाओं के साथ ही विभागीय योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट भी तैयार करें। उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि विभाग से संबंधित मुद्दों एवं जनसमस्याओं का भी नोट तैयार करें जिसमें इन मुद्दों की वास्तविक स्थिति एवं प्रगति को भी शामिल करें। उन्होंने कहा कि प्रशासन गांवों के संग एवं प्रशासन शहर के संग अभियान के तहत आयोजित होने वाले शिविरों से पूर्व क्षेत्र के कार्यों एवं समस्याओं का समाधान कर शिविर की रिपोर्ट में शामिल करें जिससे शिविर की प्रगति को बढाया जा सके। उन्होंने शिविर अवधि के दौरान पेंशनरों के वार्षिक भौतिक सत्यापन के लिए शहरी क्षेत्र में पार्षदों एवं ग्रामीण क्षेत्र में विकास अधिकारियों के माध्यम से पेंशनरों का शत-प्रतिशत वार्षिक भौतिक सत्यापन कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि उडान योजना के तहत सैनेटरी नेपकिनों की प्राप्ति एवं वितरण की वास्तविक स्थिति की जॉच हेतु प्रत्येक जिला स्तरीय अधिकारी को 15-15 आंगनबाडी केन्द्र निर्धारित किये गये हैं जिनमें अधिकारी एसओपी के आधार पर नेपकिनों के आवंटन एवं वितरण के साथ ही इनकी गुणवत्ता की जॉच हेतु लाभार्थियों से भी संवाद कर रिपोर्ट तैयार कर भिजवायें। उन्होंने पटवारियों, ग्राम सचिव एवं आंगनबाडी कार्यकर्ताओं के माध्यम से ग्राम पंचायतों के योजनाओं से वंचित पात्र व्यक्तियों की सूचना तैयार कर शिविर में शत-प्रतिशत व्यक्तियों को योजनाओं से जोडकर लाभान्वित कराने के निर्देश दिये तथा शिविर अवधि के दौरान विभागीय कार्मिक ग्राम स्तर पर मौके पर जाकर समस्याओं का समाधान करें। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि क्षेत्र के आंगनबाडी केन्द्रों के भवनों का पट्टा जारी कराने के प्रस्ताव एवं क्षतिग्रस्त भवनों के मरम्मत के प्रस्ताव भी विकास अधिकारी के माध्यम से भिजवायें जिससे मेवात क्षेत्र में मेवात क्षेत्रीय विकास निधि एवं अन्य क्षेत्रों में डीएमएफटी से राशि स्वीकृत की जा सके। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये कि शिविरों में दिव्यांग व्यक्तियों को शत-प्रतिशत विकंलाग प्रमाण पत्र जारी करायें तथा एनीमिया से पीडित महिला एवं बच्चों की जांच कर उपचार करायें।
बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीनिधि बीटी, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन रतन कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्रीमती बीना महावर सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।