विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंपों को लेकर आमजन में भारी उत्साह है। महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत 7 जून को उपखण्ड भरतपुर के ग्राम पंचायत चिकसाना व जघीना, उपखण्ड कुम्हेर की ग्राम पंचायत पपरेरा, उपखण्ड डीग की ग्राम पंचायत निगोही, उपखण्ड कामां की ग्राम पंचायत ऐंचवाडा, उपखण्ड नगर की ग्राम पंचायत सुन्दरावली, उपखण्ड पहाडी की ग्राम पंचायत लाडमका एवं खेडलानौआबाद, उपखण्ड नदबई की ग्राम पंचायत झारकई, उपखण्ड भुसावर की ग्राम पंचायत भैंसीना, उपखण्ड वैर की ग्राम पंचायत मूडिया ललिता, उपखण्ड बयाना की ग्राम पंचायत गाजीपुर एवं महरावर, उपखण्ड रूपवास की ग्राम पंचायत मिल्सवां एवं औडलगद्दी एवं उपखण्ड सीकरी की ग्राम पंचायत जलालपुर में प्रशासन गांवो के संग अभियान शिविरों का आयोजन किया जायेगा।
प्रशासन शहरों के संग अभियान
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि नगर निगम भरतपुर के वार्ड संख्या 12 व 13 जसवंत स्कूल में, कुम्हेर के वार्ड संख्या 16 के सैनी सामुदायिक भवन धनवाडा बाईपास, नदबई के वार्ड संख्या 24 से 32 तक कटरा स्कूल में, डीग में वार्ड नम्बर 25 भीमआश्रम, नगर में वार्ड नम्बर 34,35 खण्डेलवाल धर्मशाला में, सीकरी के वार्ड संख्या 17 जगन्नाथ मंदिर परिसर में, कामां के वार्ड संख्या 27,28 जाटवान बगीची बडा मौहल्ला में, बयाना में वार्ड नम्बर 25 अग्रवाल धर्मशाला शिव गंज मण्डी में, वैर में वार्ड संख्या 17 कोलीपाडा खिडकी गेट, भुसावर के वार्ड संख्या 16 हिण्डौन रोड खादी भण्डार में एवं उच्चैन के वार्ड संख्या 19 चुरारी में प्रशासन शहरों के संग अभियान के शिविरों का आयोजन किया जायेगा।