कृष्णा को मिला 8 योजनाओं का लाभ

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। मैं कृष्णा पुत्र श्री रामभरोसी जाति माली निवासी बल्लभगढ़ तहसील भुसावर जिला भरतपुर का रहने वाला हूँ। हमारे पास आजीविका का कोई साधन नहीं है, केवल मेहनत मजदूरी कर के ही अपने परिवार का पालन-पोषण बडी मुश्किल से कर रहे हैं।
राज्य सरकार द्वारा इस वर्ष आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए लगाये जा रहे महंगाई राहत कैम्पों के दौरान 24 जून शनिवार को हमारी ग्राम पंचायत बल्लभगढ पर महंगाई राहत कैम्प का आयोजन किया गया। मैने ग्राम पंचायत मुख्यालय में आयोजित कैम्प पर पात्र योजनाओं में पंजीकरण कराने हेतु शिविर प्रभारी से सम्पर्क किया और जनआधार के माध्यम से मेरा मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना , मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, अन्नपूर्णा फूड पैकेट में फ्री राशन योजना , प्रतिमाह 100 यूनिट बिजली फ्री, मनरेगा अब 125 दिन का रोजगार, मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा, कृषि कनेक्शन पर 2000 यूनिट प्रतिमाह फ्री , 1000 रूपये प्रतिमाह न्यूनतम सामाजिक सुरक्षा पेंशन में सफलतापूर्वक पंजीकरण किया गया मुझे आशा है कि इन योजनाओं के तहत निर्धारित दिनाकों से मुझे लाभ मिलना प्रारंभ हो जाएगा।
इन योजनाओं में लाभ मिलने से हम जैसे गरीबों को महंगाई से राहत देने के जो कार्य सरकार ने किया है वह प्रशंसनीय एवं सराहनीय कार्य है मैं राज्य सरकार एवं प्रशासन की प्रशंसा करता हूँ।